कन्या जन्म पर किया कुआं पूजन

गांव बालावास अहीर में कन्या जन्म के उपलक्ष्य में कुआं पूजन और प्रीतिभोज किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 04:03 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 04:03 PM (IST)
कन्या जन्म पर किया कुआं पूजन
कन्या जन्म पर किया कुआं पूजन

जासं, रेवाड़ी : गांव बालावास अहीर में कन्या जन्म के उपलक्ष्य में कुआं पूजन और प्रीतिभोज किया गया। दंपति सुनील कुमार व अनीता बाई ने बेटी के जन्म के उपलक्ष्य में न केवल बेटे के जन्म पर निभाई जाने वाली कुआं पूजन की रस्म निभाई बल्कि प्रीतिभोज का आयोजन कर अपनी खुशियां बांटी। नवजात कन्या के दादा अभय सिंह और दादी बिमला देवी ने भी खुशी प्रकट करते हुए कहा कि समाज को अब अपनी सोच बदलनी होगी। बेटा और बेटी में कोई भेद नहीं रह गया है। उनकी सोच को बदलना होगा, जो बेटी को परिवार पर बोझ मानते हैं। बेटियों के बिना सृष्टि चल नहीं सकती। बेटियां तो दो परिवारों को रोशन करने वाला दीपक होती हैं।

chat bot
आपका साथी