किक बाक्सिंग के विजेताओं का सम्मान

गांव भाड़ावास में कैडेट एंड जूनियर किक बाक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 05:29 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 05:29 PM (IST)
किक बाक्सिंग के विजेताओं का सम्मान
किक बाक्सिंग के विजेताओं का सम्मान

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : गांव भाड़ावास में कैडेट एंड जूनियर किक बाक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

आयोजित प्रतियोगिता में जिलेभर से 65 खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में ओवरआल ट्राफी पर द काम्बेट किक बाक्सिंग अकादमी के खिलाड़ियों ने कब्जा किया तथा सरदार भगत सिंह किक बाक्सिंग अकादमी दूसरे नंबर पर रही। प्रतियोगिता का शुभारंभ रोहतास नंबरदार ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। वहीं समापन समारोह में विजयलक्ष्मी, बदलूराम थानेदार, रिसाल नंबरदार, जगत सिंह, जसपाल, राम सिंह ने संयुक्त रूप से विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रेवाड़ी किक बाक्सिग के अध्यक्ष डा. पवन भाड़ावास, चेयरमैन सुनील राव, चंद्रशेखर अजमेरिया, राहुल शर्मा, सुनील कुमार, चेतन तिवारी, सतीश यादव, अनिल मास्टर, धर्मपाल, आजाद सिंह, सत्यप्रकाश सोनी, प्रवीण कुमार, संजय कुमार, सुरेंद्र कुमार, बलदेव आदि मौजूद रहे। एडवेंचर कैंप से लौटे शिक्षकों को किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : यूथ एडवेंचर क्लब के प्रभारियों का पांच दिवसीय एडवेंचर प्रशिक्षण शिविर मनाली हिमाचल प्रदेश में आयोजित किया गया। शिविर से प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे जिले के शिक्षकों का स्वागत किया गया।

प्रशिक्षण शिविर में प्रथम बैच में राज्य के पांच जिलों से राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के अध्यापकों, अध्यापिकाओं और स्पेशल टीचर्स ने हिस्सा लिया था। इसमें ट्रैकिग, रोक कलाइमबिग, रेपलिग, बर्मा ब्रिज, मंकी करालिग, पैरालेल रोप, कमांडो ब्रिज, कैंप फायर आदि गतिविधियां करवाई गई तथा एडवेंचर क्लब के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। वहीं प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रशिक्षण शिविर से लौटने पर जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार और मौलिक शिक्षा अधिकारी कपिल पूनिया, जिला परियोजना संयोजक समग्र शिक्षा मुकेश यादव ने जिले की तरफ से प्रतिभागिता करने वाले प्रतिभागी प्रदीप कुमार, रविद्र कुमार, डीपी इंदू , प्रकाश सिंह, स्वरूप कुमारी, ममता, विक्रम सिंह, सुनीता यादव, कमल सिंह, सरोज बाला, अशोक कुमार, स्पेशल टीचर्स अर्चना, सुभाष चंद, सतीश चंद शर्मा, कुलदीप कुमार शर्मा, लक्ष्मी देवी आदि का स्वागत किया।

chat bot
आपका साथी