खोरी स्कूल ने जीते सर्वाधिक पुरस्कार

गुरुग्राम में आयोजित हुई मंडल स्तरीय कानूनी साक्षरता प्रतियोगिता की सभी दस विधाओं में रेवाड़ी जिला छाया रहा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 06:17 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 06:17 PM (IST)
खोरी स्कूल ने जीते सर्वाधिक पुरस्कार
खोरी स्कूल ने जीते सर्वाधिक पुरस्कार

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: गुरुग्राम में आयोजित हुई मंडल स्तरीय कानूनी साक्षरता प्रतियोगिता की सभी दस विधाओं में रेवाड़ी जिला छाया रहा। जिले के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खोरी ने स्तर पर सर्वाधिक पुरस्कार जीतने वाला विद्यालय बना। डीओसी प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि 29 नवंबर को गुरुग्राम के सेक्टर चार के एमएम पब्लिक स्कूल में आयोजित हुई मंडल स्तरीय कानूनी साक्षरता प्रतियोगिता में खोरी स्कूल ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए स्किट, स्लोगन, निबंध तथा काव्य पाठ में विजेता रहकर जिले का नाम रोशन किया। इसी प्रकार राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डहीना ने प्रश्नोत्तरी में प्रथम तथा धारूहेड़ा स्कूल ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। हांसाका का स्कूल ने निबंध तथा भाषण में, बोड़िया कमालपुर ने वाद विवाद तथा पीपीटी में, बिठवाना ने काव्य पाठ में तथा न्यू इरा पब्लिक स्कूल कुंड पीपीटी में विजेता रहते हुए जिले का मान बढ़ाया। उन्होंने बताया कि अब यह विजेता टीमें आगामी 8 और 9 दिसंबर को करनाल में होने वाले राज्य स्तरीय कानूनी साक्षरता प्रतियोगिता में गुरुग्राम मंडल का प्रतिनिधित्व करेंगी। कानूनी साक्षरता प्रतियोगिता में जिले के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने सभी विजेता टीमों के प्रतिभागियों एवं प्रभारियों को बधाई देते हुए राज्य स्तर के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। मंडल स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता सम्मानित

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: न्यू ईरा स्कूल कुंड की छात्रा मुस्कान ने गुरुग्राम में कानूनी साक्षरता मिशन के तहत आयोजित हुई मंडल स्तरीय पीपीटी प्रतियोगिता में तृतीय स्थान हासिल करके विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय के चेयरमैन नरेंद्र यादव ने छात्रा को बधाई देते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य रामदेव सिंह ने बताया आत्मविश्वास, धैर्य एवं संकल्प द्वारा किसी भी प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त की जा सकती है। छात्रा ने यह उपलब्धि शिक्षक तुषार के मार्गदर्शन में हासिल की है। इस मौके पर परमवीर, रेणुका, सुषमा, एकता, चंद्रदीप, कृष्ण आदि स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी