जाम का झाम, शहरवासी कर रहे त्राहि माम

जाम के कारण जनता त्राहि माम कर रही है। शहर में सुबह से लेकर शाम तक जाम लग रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 10:50 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 10:50 PM (IST)
जाम का झाम, शहरवासी कर रहे त्राहि माम
जाम का झाम, शहरवासी कर रहे त्राहि माम

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : जाम के कारण जनता त्राहि माम कर रही है। शहर में सुबह से लेकर शाम तक जाम लग रहा है। सरकुलर रोड हो या फिर बाजार सभी जगहों पर स्थिति एक जैसी ही है। वाहन लेकर निकलना तो जैसे अपराध बन गया है। यह हालात तब हैं जब हर चौराहे पर पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है। सुबह 10 बजे, स्थान: बावल चौक

बावल रोड पर महाराणा प्रताप चौक से लेकर सरकुलर रोड तक जाम की स्थिति बनी रही। सरकुलर रोड पर एक एंबुलेंस जाम में फंसी थी। बावल चौक पर एंबुलेंस चालक मरीज लेकर जा रहे थे। लगातार हार्न बजाने के बाद भी उनको जगह नहीं मिली और एंबुलेंस पंद्रह मिनट तक जाम में फंसी रही। दोपहर 3 बजे, स्थान आंबेडकर चौक

आंबेडकर चौक से लेकर बीएमजी माल तक वाहनों की एक लंबी कतार लगी थी। इसी कतार में एक एंबुलेंस भी फंसी थी। एंबुलेंस चालक हर वो प्रयास कर रहा था, जिससे कि वह अपनी गाड़ी को आगे ले जा सके और मरीज को अस्पताल तक पहुंचा सके लेकिन उसकी जल्दी कोई काम नहीं आई। पंद्रह मिनट बाद जब जाम खुला तभी एंबुलेंस आगे बढ़ पाई। शाम के 6 बजे: स्थान गुर्जरवाड़ा चौक

नया बाजार स्थित गुर्जरवाड़ा चौक पर दो गाड़ियां बाजार में घुस गई। इन गाड़ियों के कारण बाजार चारों तरफ से जाम हो गया। आसपास अतिक्रमण इतना था कि गाड़ियों को निकलने की जगह नहीं मिली और देखते ही देखते जाम भीषण होता चला गया। आधे घंटे तक लोग परेशान होते रहे। जाम के दो बड़े कारण

1. अतिक्रमण: बाजारों के भीतर अतिक्रमण जाम का मुख्य कारण है। बाजार में अतिक्रमण हटाने के लिए नगर परिषद की ओर से पिछले सोमवार को अभियान शुरू किया गया था। चार दिन तो बाजार में अतिक्रमण हटाया गया तथा चालान भी काटे गए लेकिन अब फिर से न जाने अधिकारियों ने किसके दबाव में चुप्पी साध ली है। 2. पार्किंग व्यवस्था का अभाव

सरकुलर रोड पर पार्किंग व्यवस्था का नहीं होना जाम के लिए जिम्मेदार है। सरकुलर रोड पर दर्जनों की तादाद में अस्पताल, बैंक तथा अन्य प्रतिष्ठान है। किसी भी प्रतिष्ठान के पास पार्किंग व्यवस्था नहीं है और वाहन सरकुलर रोड पर ही पार्क होते हैं। ऐसे में सड़क पर वाहनों को निकलने की जगह ही नहीं मिलती। सबसे ज्यादा बुरा हाल आंबेडकर चौक और जैन स्कूल के निकट रहता है। अतिक्रमण को लेकर नगर परिषद ने अभियान रोका नहीं है। अधिकारियों को सख्ती से अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं। जिन अस्पतालों के बाहर वाहन खड़े रहते हैं उनको भी नोटिस जारी किए जाएंगे ताकि वह खुद की पार्किंग की व्यवस्था करें।

- पूनम यादव, चेयरपर्सन नप

chat bot
आपका साथी