रोडवेज जागृति मंच के प्रधान बने पवन कुमार

सर्वसम्मति से पवन कुमार को मंच का प्रधान चुना गया। धर्मेंद्र को उपप्रधान पंकज को वरिष्ठ उपप्रधान प्रेमपाल को सचिव चेतन को सह सचिव तथा सुभाष को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 04:47 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 04:47 PM (IST)
रोडवेज जागृति मंच के प्रधान बने पवन कुमार
रोडवेज जागृति मंच के प्रधान बने पवन कुमार

जासं, रेवाड़ी: रोडवेज डिपो में रोडवेज जागृति मंच की बैठक आयोजित हुई। इसमें चालक व परिचालकों ने विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया। इस अवसर पर हरियाणा रोडवेज जागृति मंच की कमेटी का गठन किया गया। सर्वसम्मति से पवन कुमार को मंच का प्रधान चुना गया। धर्मेंद्र को उपप्रधान, पंकज को वरिष्ठ उपप्रधान, प्रेमपाल को सचिव, चेतन को सह सचिव तथा सुभाष को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। राकेश को सह कोषाध्यक्ष, सूबे सिंह को कानूनी सलाहकार, विक्की को प्रेस प्रवक्ता, रवींद्र को संगठन सचिव, योगेश को आडिटर, दिनेश को संगठन का चेयरमैन बनाया गया। इस मौके पर पदाधिकारियों ने सभी चालक व परिचालकों के साथ डिपो महाप्रबंधक से भी मुलाकात की। इसमें डिपो स्तर की सभी मांगों के समाधान करने की मांग की गई।

chat bot
आपका साथी