आइपीएस एसो. स्वार्ड आफ आनर जीतने वाली पहली महिला अधिकारी बनीं रंजीता

भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) के आरआर-72 बैच की अधिकारी रंजीता शर्मा ने प्रशिक्षण के दौरान गृह मंत्रालय के आइपीएस एसोसिएशन स्वार्ड आफ आनर का अवार्ड जीत कर नाम रोशन किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 05:27 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 05:27 PM (IST)
आइपीएस एसो. स्वार्ड आफ आनर जीतने वाली पहली महिला अधिकारी बनीं रंजीता
आइपीएस एसो. स्वार्ड आफ आनर जीतने वाली पहली महिला अधिकारी बनीं रंजीता

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) के आरआर-72 बैच की अधिकारी रंजीता शर्मा ने प्रशिक्षण के दौरान गृह मंत्रालय के आइपीएस एसोसिएशन स्वार्ड आफ आनर का अवार्ड जीत कर नाम रोशन किया है। इस पुरस्कार को हासिल करने वालीं वह देश की पहली महिला अधिकारी बनी हैं। रंजीता शर्मा जिला के गांव डहीना निवासी सतीश शर्मा की बेटी हैं तथा वर्ष 2019 आइपीएस बैच की अधिकारी हैं। यह अवार्ड आउट डोर ट्रेनिग के आधार पर दिया जाता है।

आइपीएस बैच 2019 आरआर-72 में देश भर से कुल 144 प्रशिक्षु अधिकारी हैं। ट्रेनिग के दौरान रंजीता शर्मा ने वितरित की गई कुल 50 ट्राफियों में से आठ ट्राफियां जीतने की उपलब्धि हासिल की है। रंजीता के चाचा एडवोकेट सुधीर शर्मा ने बताया किया आइपीएस बैच 2019 का दीक्षांत समारोह आगामी छह अगस्त को होगा। दीक्षांत समारोह में आरआर-72 बैच की कमांडर रंजीता शर्मा होंगी।

पीएम मोदी ने दी बधाई: दीक्षांत समारोह से पूर्व 31 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे बैच को संबोधित किया था। प्रधानमंत्री ने रंजीता शर्मा से विशेष रूप से बातचीत की तथा उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। रंजीता का कहना है कि पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ अगर कोई काम किया जाए तो कामयाबी निश्चित तौर पर मिलती है। उन्होंने अपनी कामयाबी का श्रेय माता-पिता व दादा लक्ष्मीनारायण शर्मा के आशीर्वाद को दिया है।

chat bot
आपका साथी