आज वैवाहिक बंधन में बंधेंगी 14 बेटियां

श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट की ओर से बृहस्पतिवार को मकर संक्रांति पर सामूहिक विवाह समारोह किया जाएगा। इसमें 14 बेटियों के हाथ पीले किए जाएंगे। सुबह 10 बजे रेलवे रोड स्थित मक्खन लाल की धर्मशाला से शोभायात्रा निकाली जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Jan 2021 05:17 PM (IST) Updated:Wed, 13 Jan 2021 05:17 PM (IST)
आज वैवाहिक बंधन में बंधेंगी 14 बेटियां
आज वैवाहिक बंधन में बंधेंगी 14 बेटियां

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट की ओर से बृहस्पतिवार को मकर संक्रांति पर सामूहिक विवाह समारोह किया जाएगा। इसमें 14 बेटियों के हाथ पीले किए जाएंगे। सुबह 10 बजे रेलवे रोड स्थित मक्खन लाल की धर्मशाला से शोभायात्रा निकाली जाएगी। दोपहर 12:15 बजे दीप प्रज्ज्वलन कर माडल टाउन स्थित हिदू हाईस्कूल में कार्यक्रम की शुरूआत की जाएगी। इसके बाद श्याम बाबा का जागरण, जयमाला, प्रीतिभोज के बाद शाम चार बजे से पाणिग्रहण समारोह और 5 बजे विदाई होगी। मुख्य अतिथि समाजसेवी बृजलाल गोयल कोसली वाले व विशिष्ट अतिथि मदनलाल सैनी होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेंद्र कुमार गोयल करेंगे।

सामूहिक विवाह में दुल्हन को संस्था की ओर से दहेज का हर वह सामान मुहैया कराया जाता है, जिसकी एक बेटी को घर चलाने के लिए आवश्यकता होती है। टीवी, फ्रीज, डबल बेड, बर्तन सहित समस्त सामान सभी बेटियों को एक समान प्रदान किया जाता है। जितने जोड़े होते हैं, उनके लिए उतने ही मंडप बनाए जाते हैं। पंडित भी अलग अलग होते हैं। संस्था केवल विवाह कराने तक ही सीमित नहीं रहती बल्कि बेटियों का विवाह कराने के बाद भी इनके परिवार में बेटी जन्म लेती है तो शगुन के रूप 1,100 रुपये नकद, एक साड़ी, मिठाई प्रदान की जाती है। ये हैं मुख्य सूत्रधार श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट के चेयरमैन रामकिशन अग्रवाल, प्रधान प्रवीण अग्रवाल, उपप्रधान मनोज गोयल, सचिव शरद गोयल अजमेर वाले, खजांची गोविद अग्रवाल, ट्रस्टी राजीव गोयल, दीपक अग्रवाल पाल्हावास वाले, सतीश अग्रवाल, प्रेमस्वरूप अग्रवाल, प्रवीन डाटा मिलकर इस पूरे आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

chat bot
आपका साथी