आयकर विभाग के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

इनकम टैक्स एम्प्लाइज फेडरेशन के बैनर तले आयकर विभाग के कर्मचारियों ने हड़ताल रखी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 08:12 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 08:12 PM (IST)
आयकर विभाग के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
आयकर विभाग के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : इनकम टैक्स एम्प्लाइज फेडरेशन के बैनर तले आयकर विभाग के कर्मचारियों ने माडल टाउन स्थित कार्यालय पर धरना देकर प्रदर्शन किया। विभाग के प्रधान परमजीत यादव, सचिव हरपाल सिंह, उपप्रधान रणजीत आदि ने धरने को संबोधित करते हुए पेंशन योजना बंद करने का विरोध किया। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाए ताकि कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा बना रहे। कोरोना काल के दौरान उन्होंने अपनी सेवाएं सभी नियमों को मानते हुए पूरी निष्ठाभाव से निभाई है लेकिन सरकार ने अभी तक उन्हें कोरोना भत्ता नहीं दिया। उन्होंने मांग की कोरोना काल के दौरान उनका डीए रोक लिया था और वेतन भी कम कर दी गई है। उन्होंने पूरा डीए व एरियर जल्द देने की मांग की। इस मौके पर नरेंद्र, त्रिलोक चंद, देवराज, सोहन लाल, राकेश, मीना, जितेंद्र, राजेश, अशोक मीना, प्रवेश यादव, मोहित मीना, देशराज, बिजेंद्र, रामचरण आदि उपस्थित थे।

----

कर्मचारियों ने की नारेबाजी संवाद सहयोगी, कोसली : हरियाणा पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन की कोसली इकाई के कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सर्वकर्मचारी संघ के आह्वान पर कर्मचारियों ने रोष प्रकट किया। यूनियन के जिला प्रधान सरजीवन, कोसली इकाई के प्रधान दिनेश कुमार, सचिव शमशेर ने कहा कि सरकार कर्मचारियों से तो काफी अपेक्षाएं रखती है लेकिन उनके हितों का ध्यान नहीं रखती। जब तक सरकार उनकी लंबित मांगों को पूरा नहीं करेगी, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। इस मौके पर रमेश, ओमप्रकाश, सतबीर सिंह, सुरेश, अजय, नवीन, धर्मबीर, मुकेश, सतीश मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी