बाहर जा रहे हैं तो पुलिस करेगी घर की हिफाजत

घरों में सेंधमारी की घटनाएं प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। चोरी की लगातार बढ़ती वारदात से केवल आम आदमी ही नहीं बल्कि पुलिस के माथे पर भी पसीना ला दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 10:19 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 10:19 PM (IST)
बाहर जा रहे हैं तो पुलिस करेगी घर की हिफाजत
बाहर जा रहे हैं तो पुलिस करेगी घर की हिफाजत

कृष्ण कुमार, रेवाड़ी

घरों में सेंधमारी की घटनाएं प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। चोरी की लगातार बढ़ती वारदात से केवल आम आदमी ही नहीं, बल्कि पुलिस के माथे पर भी पसीना ला दिया है। पुलिस घरों में सेंध लगाने वाले कुछ गिरोह पर शिकंजा कसते हुए सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है, बावजूद इसके वारदात थम नहीं रही हैं। चोरी की वारदात रोकने के लिए नई कार्ययोजना पर काम करना शुरू किया है। यदि कोई व्यक्ति अपने परिवार के साथ घर से बाहर जा रहा है तो वह अपने क्षेत्र के थाना या पुलिस चौकी में इसकी सूचना दे सकता है। संबंधित थाना की पेट्रोलिग पार्टी सूचना देने वाले के घर की निगरानी करेगी। पुलिस का यह प्रयोग चोरी की वारदात रोकने में कारगर साबित हो सकता है।

बंद घर होते हैं चोरों का टारगेट: जिले में आए दिन हो रही चोरी की वारदात में सामने आया है कि चोरों के निशाने पर बंद घर होते हैं। चोरी की वारदात में गिरफ्तार हुए आरोपितों से पूछताछ में भी सामने आया है कि उनके द्वारा चोरी की वारदात से पहले घर की रेकी की जाती है। रेकी के दौरान जिस घर में कोई हलचल या निगरानी नहीं होती, उस जगह चोरी करने में पकड़े जाने का खतरा कम रहता है। पुलिस रिकार्ड में दर्ज मामलों में भी ऐसे घरों में चोरी की ज्यादा वारदात हुई है, जो घर बंद कर पूरे परिवार के साथ बाहर गए हुए थे तथा वापस लौटने पर चोरी का पता लगा। रविवार को पुलिस ने ऐसे ही चोरी की वारदात करने वाले पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने एक अधिवक्ता के घर में वारदात की थी। अधिवक्ता घर बंद कर अपने परिवार के साथ बाहर गए हुए थे। कुछ पहले धारूहेड़ा में पकड़े गए चोर गिरोह ने करीब नौ चोरी वारदात की थी। सभी वारदात बंद घरों की रेकी करने के बाद की गई थी। सितंबर में जिले में घरों में चोरी की करीब 13 वारदात हो चुकी है। इनमें से दस वारदात उन घरों में हुई है, जो बंद थे।

सितंबर माह में हुई चोरी की वारदात

-गांव भुरथला में बंद घर से नकदी व जेवरात चोरी

-चौकी नंबर-दो में आरपीएफ जवान के घर से जेवरात व नकदी चोरी

-मोहल्ला उत्तम नगर में बंद घर में सेंध लगा नकदी व जेवरात चोरी

-कोनसीवास रोड निवासी अधिवक्ता के बंद घर से लाखों के जेवरात चोरी

-मोहल्ला सरस्वती विहार में दो घरों से नकदी व जेवरात चोरी

-गांव बोडियाकमालपुर में ससुराल गए व्यक्ति के बंद घर से नकदी व जेवरात चोरी

-सेक्टर-चार ए में दुकान पर गए व्यक्ति के बंद घर में सेंध लगा जेवरात चोरी

-गांव बोहतवास अहीर में घर से नकदी व जेवरात चोरी।

-गांव भठेड़ा में परिवार को अंदर बंद कर नकदी व जेवरात चोरी

-गांव बास बटौड़ी में सेना के जवान के बंद घर का ताला तोड़ नकदी व जेवरात चोरी

-गांव जैनाबाद में बंद घर से जेवरात चोरी।

-गांव कुंडल में घर में सेंध लगा करीब तीन लाख रुपये के जेवरात चोरी।

-मोहल्ला राव तुलाराम विहार में प्राचार्य के घर से नकदी व जेवरात चोरी

थोड़ी सी सावधानी रोक सकती है चोरी

चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले चोर रेकी जरूर करते हैं, चोर आसपास के माहौल को देखते हैं, इसके बाद ही घटना को अंजाम देते हैं। घर के फर्श पर जमी धूल, आंगन में पड़े पुराने अखबार, कमरों की बंद पड़ी लाइटें, टेलीफोन का न उठना, गेट पर बाहर की तरफ से ताला लगा होना, गाड़ी या अन्य वाहन पर धूल जमी देख कर चोर समझ जाते हैं कि घर बंद और यहां कोई नहीं है। -जितने दिन के लिए बाहर जाना हो, उतने दिन के लिए अखबार बंद करा दें।

-टेलीफोन का रिसीवर उठाकर रख दें ताकि किसी का फोन आए तो नंबर व्यस्त रहे या आवाज धीमी कर दें।

-बाहर जाते समय ताला हमेशा अंदर की तरफ से लगाएं। हो सके तो इंटर लाकिग का इस्तेमाल करें।

-कीमती सामान व जेवरात घर में न रखकर बैंक के लाकर में रखें।

-बाहर जाते समय एक ऐसे कमरे की बत्ती जरूर जला दें, जिससे घर के बाहर रोशनी दिखाई दे।

-घरेलू सहायक, किरायेदार व चालक का पुलिस से सत्यापन जरूर कराएं।

-बाहर जाने से पहले पड़ोसियों को जानकारी जरूर दें। पड़ोसियों से तालमेल बनाएं रखे।

चोरी की वारदात रोकने और आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास कर रही है। लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है। जागरूकता से चोरी की वारदात रोकी जा सकती है। यदि कोई व्यक्ति परिवार के साथ बाहर जा रहा है तो वह इस बारे में संबंधित पुलिस थाना या चौकी में सूचना दे सकते है। पुलिस की पेट्रोलिग पार्टी उस जगह की निगरानी करेगी।

-अमित भाटिया, डीएसपी रेवाड़ी।

chat bot
आपका साथी