260 नए संक्रमित मिले, चार की मौत

जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। मंगलवार को 260 नए संक्रमित मिले तो चार नागरिकों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 06:43 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 06:43 PM (IST)
260 नए संक्रमित मिले, चार की मौत
260 नए संक्रमित मिले, चार की मौत

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। मंगलवार को 260 नए संक्रमित मिले तो चार नागरिकों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। मंगलवार को 2,111 लोगों की सैंपलिग हुई। स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया है कि एक भी सैंपल रिपोर्ट लंबित नहीं है। संक्रमितों में 20 विद्यार्थी भी शामिल हैं। पिछले दो दिनों से 24 घंटे सैंपल जांच प्रक्रिया चल रही है। मंगलवार को जिन चार लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है, उनमें तीन महिला और एक पुरुष हैं। जिनकी उम्र 40, 50, 67 व 71 वर्ष है। मंगलवार को 180 नागरिक कोरोना से स्वस्थ भी हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जिले में कोविड संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब 216 हो गई है। जिले में कोविड संक्रमण के कुल 1,672 मामले सक्रिय हैं। इनमें से ,1166 नागरिक होम आइसोलेट किए हुए हैं, जबकि 506 विभिन्न कोविड केयर सेंटरों में उपचाराधीन हैं। गांवों में सैंपलिग बढ़ते ही बढ़े मामले गांवों में सैंपलिग बढ़ाते ही एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के केस बढ़ गए हैं। सोमवार को 35 गांवों में से चार सौ से अधिक लोगों के सैंपल लिए गए थे। इनमें भी बड़ी तादाद में संक्रमित मिले हैं। इन लोगों ने कोरोना के लक्षण होने के बावजूद अपनी जांच नहीं कराई थी। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने गांवों में पहुंचकर इनकी जांच की तो अब बड़ी तादाद में संक्रमित मिल रहे हैं। 17 हजार से अधिक हुए पाजिटिव जिले में अब तक 17,222 नागरिक कोविड पाजिटिव हुए हैं। वहीं 15,334 नागरिक स्वस्थ भी हुए हैं। जिले में अब तक 2,37,653 नागरिकों की सैंपलिग हुई। इनमें से 2,20,431 नागरिकों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

chat bot
आपका साथी