निशुल्क नेत्र जांच शिविर 31 तक

शहर के धारूहेड़ा चुंगी स्थित सेंटर फार साइट अस्पताल में 31 अक्टूबर तक निश्शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 05:25 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 05:25 PM (IST)
निशुल्क नेत्र जांच शिविर 31 तक
निशुल्क नेत्र जांच शिविर 31 तक

जासं, रेवाड़ी: शहर के धारूहेड़ा चुंगी स्थित सेंटर फार साइट अस्पताल में 31 अक्टूबर तक निश्शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। डा. कविता यादव ने बताया कि आयोजित शिविर में अनुभवी नेत्र चिकित्सकों द्वारा आंखों से संबंधित सभी बीमारियों जैसे सफेद मोतियाबिद, काला मोतियाबिद, रेटीना, कार्निया आदि की निश्शुल्क जांच की जाएगी। तथा युवाओं के लिए भी निशुल्क लेसिक जांच एवं परामर्श सुविधा दी जा रही है। इस शिविर में मरीज सुबह नौ से शाम पांच बजे तक अपनी आंखों के निश्शुल्क जांच करवा सकते हैं। छत्रपाल बने धारूहेड़ा यूनिट के प्रधान

संवाद सहयोगी, धारूहेड़ा: स्थानीय निगम कार्यालय में एचएसईबी वर्कर यूनियन की ओर से एक बैठक हुई। बैठक में सर्कल सचिव शमशेर सिंह की अगुवाई में यूनिट प्रधान और सचिव के चुनाव हुए कराए गए। इसमें सर्वसम्मति से छत्रपाल को यूनिट प्रधान और महेश कुमार को सचिव नियुक्त किया गया है। शमशेर सिंह ने बताया कि करीब दो साल पूर्व विजय कुमार को धारूहेड़ा यूनिट का प्रधान तथा मनोज कुमार को सचिव नियुक्त किया गया था, लेकिन अभी हाल में आनलाइन पालिसी के चलते उनका गुरुग्राम जिले में तबादला हो गया है। इसलिए दोबारा चुनाव होने तक धारूहेड़ा यूनिट प्रधान और सचिव के उपचुनाव करवाने पड़े। सभी कर्मचारियों की सर्वसम्मति से छतरपाल को प्रधान और महेश कुमार को सचिव नियुक्त किया गया है। इस मौके पर विजय कुमार, रहीद, शमशेर, दुलीचंद आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी