विदेश भेजने के नाम पर 80 हजार ठगे

गांव डहीना निवासी एक व्यक्ति को विदेश भेजने के नाम पर दो लोगों ने ठग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 03:46 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 03:46 PM (IST)
विदेश भेजने के नाम पर 80 हजार ठगे
विदेश भेजने के नाम पर 80 हजार ठगे

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : गांव डहीना निवासी एक व्यक्ति को विदेश भेजने के नाम पर दो लोगों ने 80 हजार रुपये ठग लिए। आरोपितों ने न तो विदेश भेजा और न ही पैसे वापस लौटाए। पीड़ित ने बृहस्पतिवार को मॉडल टाउन थाना पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ शिकायत दी। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित जयपुर के गांव अजीतपुरा निवासी रज्जाक खान व जिला अलवर के गांव कांकर कुतीना निवासी अनिल खान है।

पुलिस ने बताया कि गांव डहीना निवासी फूल सिंह से दोनों आरोपितों ने विदेश भेजने का आश्वासन दिया था। दोनों ने कहा था कि सउदी अरब में उनके बहुत से लोग रहते है। फूल सिंह के अतिरिक्त दोनों ने डहीना निवासी दो और लोगों भी विदेश भेजने का भरोसा दिया था। आरोपितों ने दो लोगों का मेडिकल भी कराया था तथा मेडिकल के नाम पर पांच-पांच हजार रुपये भी लिए थे। इसके अतिरिक्त आरोपितों ने फूल सिंह ने विदेश भेजने के लिए 70 हजार रुपये ले लिए। काफी दिनों तक दोनों उसे विदेश भेजने का आश्वासन देते रहे। जब फूल सिंह को विदेश नहीं भेजा गया तो उन्होंने अपने पैसे वापस मांगने शुरू कर दिए परंतु आरोपितों ने पैसे भी वापस नहीं लौटाए, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। जांच अधिकारी एएसआइ ओमप्रकाश ने बताया कि एफआइआर दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों का कोविड-19 का टेस्ट कराया है तथा रिपोर्ट आने के बाद अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी