कार बेचने का झांसा देकर 69 हजार रुपये की ठगी

ओएलएक्स वेबसाइट पर कार बेचने का झांसा देकर शातिर ठगों ने गांव निमोठ निवासी एक व्यक्ति से 69 हजार 720 रुपये ठग लिए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 04:32 PM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 04:32 PM (IST)
कार बेचने का झांसा देकर 69 हजार रुपये की ठगी
कार बेचने का झांसा देकर 69 हजार रुपये की ठगी

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: ओएलएक्स वेबसाइट पर कार बेचने का झांसा देकर शातिर ठगों ने गांव निमोठ निवासी एक व्यक्ति से 69 हजार 720 रुपये ठग लिए। पीड़ित को न तो कार मिली और न ही अलग-अलग खातों में जमा कराई गई राशि वापस आई। ठगी का मामला दिसंबर 2020 का है। पीड़ित व्यक्ति ने बृहस्पतिवार को साइबर थाना में शिकायत देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।

शिकायत में गांव निमोठ निवासी नरेश कुमार ने कहा है कि उन्होंने 31 दिसंबर 2020 को ओएलएक्स वेबसाइट पर एक आल्टो कार बेचने का विज्ञापन देखा था। विज्ञापन में आल्टो कार की कीमत 60 हजार रुपये दिखाई गई थी। उन्होंने विज्ञापन में लिखे नंबर पर काल की तो बेचने वाले ने बताया कि वह यह कार 50 हजार रुपये में ही दे सकता है। कार बेचने वाले ने नरेश से अपने खाते में 4120 रुपये जमा करा लिए। इसके बाद दोबारा से फोन कर 15 हजार 500 रुपये जमा कराने के लिए कहा। उन्होंने यह राशि भी जमा करा दी।

इसके बाद आरोपित ने एक और बैंक अकाउंट नंबर व आइएफएससी कोड भेज कर 14 हजार 800 रुपये जमा कराने के लिए कहा।

रुपये जमा कराने के लिए आरोपितों ने बताया कि चालक कार लेकर आ रहा है तथा पांच हजार रुपये और जमा कराओ। नरेश द्वारा पांच हजार रुपये और जमा कराने के बाद भी चालक कार लेकर नहीं पहुंचा। काफी समय इंतजार करने के बाद नरेश ने वापस काल की तो किसी ने भी फोन नहीं उठाया। साइबर ठगों ने नरेश से 69 हजार 720 रुपये ठग लिए। कार नहीं मिलने पर नरेश को उसके साथ हुई ठगी का पता लगा। नरेश की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी