फास्टैग का झांसा देकर 54 हजार रुपये की ठगी

पीड़ित को मोबाइल पर मैसेज आने के बाद ठगी का पता लगा। बदमाशों ने पीड़ित के खाते में मात्र पांच रुपये ही छोड़े हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Aug 2020 04:00 PM (IST) Updated:Sat, 29 Aug 2020 04:00 PM (IST)
फास्टैग का झांसा देकर 54 हजार रुपये की ठगी
फास्टैग का झांसा देकर 54 हजार रुपये की ठगी

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: साइबर ठग लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। विकास नगर निवासी एक युवक को फास्टैग भेजने का झांसा देकर एटीएम व खाता की जानकारी ले ली तथा खाते से करीब 54 हजार रुपये की राशि निकाल ली। पीड़ित को मोबाइल पर मैसेज आने के बाद ठगी का पता लगा। बदमाशों ने पीड़ित के खाते में मात्र पांच रुपये ही छोड़े हैं। पीड़ित ने पुलिस को शिकायत देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।

पुलिस को दी शिकायत में विकास नगर निवासी महेंद्र सिंह ने कहा है कि उनका केएलपी कालेज के निकट स्थित केनरा बैंक में खाता है। उन्होंने अपनी कार के लिए फास्टैग मंगाने के लिए 9 अगस्त एक कुरियर कंपनी के टोल फ्री नंबर पर बात की थी। इसके बाद उनके पास एक नंबर से वापस कॉल आई तथा फास्टैग के लिए एक लिक पर गुगल फोरम भेजा। फोरम में उन्होंने अपना नाम, ई-मेल आइडी व दस रुपये के रजिस्ट्रेशन एटीएम का ब्योरा भर दिया। ब्योरा भरने के बाद सबसे पहले 19 हजार 999 रुपये तथा कुछ सयम बाद 30 हजार रुपये खाते से निकल गए। दो बार में फिर से तीन हजार रुपये व 750 रुपये निकल गए। उनके खाते में सिर्फ पांच रुपये ही बचे हैं। मोबाइल पर मैसेज आने के बाद उन्हें ठगी का पता लगा तथा अपना खाता व एटीएम बंद कराया। उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को दी। शुक्रवार को पुलिस ने महेंद्र सिंह की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी