राष्ट्रीय फुटबाल टीम के लिए युवराज चयनित

झुंझनूं स्थित सिघानियां विश्वविद्यालय में एसजीएफआई के तत्वावधान में आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता में दुल्हेड़ा खुर्द स्थित ज्ञानदीप विद्या मंदिर स्कूल छात्र युवराज ने सराहनीय प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि युवराज जिले का एकमात्र छात्र है जिसने देश की अंडर-19 फुटबॉल टीम में जगह बनाई है। छात्र युवराज की इस शानदार कामयाबी पर विद्यालय प्राचार्य नलिनी यादव व संचालिका शशिबाला ने छात्र युवराज को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। युवराज ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने अभिभावकों एवं विद्यालय के स्टाफ सदस्यों को दिया। विगत वर्ष भी युवराज का हरियाणा की स्टेट फुटबॉल टीम में भी चयन हुआ था।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 07:47 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 07:47 PM (IST)
राष्ट्रीय फुटबाल टीम के लिए युवराज चयनित
राष्ट्रीय फुटबाल टीम के लिए युवराज चयनित

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी:

झुंझनूं स्थित सिंघानियां विश्वविद्यालय में एसजीएफआइ के तत्वावधान में आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता में दुल्हेड़ा खुर्द स्थित ज्ञानदीप विद्या मंदिर स्कूल छात्र युवराज ने सराहनीय प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि युवराज जिले का एकमात्र छात्र है जिसने देश की अंडर-19 फुटबॉल टीम में जगह बनाई है। छात्र युवराज की इस शानदार कामयाबी पर विद्यालय प्राचार्य नलिनी यादव व संचालिका शशिबाला ने छात्र युवराज को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। युवराज ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने अभिभावकों एवं विद्यालय के स्टाफ सदस्यों को दिया। विगत वर्ष भी युवराज का हरियाणा की स्टेट फुटबॉल टीम में भी चयन हुआ था।

chat bot
आपका साथी