हनुमान मंदिर पर चढ़ाई ध्वजा

श्री घंटेश्वर महादेव मंदिर आदर्श रामलीला द्वारा रामलीला प्रदर्शन की अंतिम कड़ी में हनुमानजी द्वारा बड़ा तालाब स्थित हनुमानजी के मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 05:15 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 05:15 PM (IST)
हनुमान मंदिर पर चढ़ाई ध्वजा
हनुमान मंदिर पर चढ़ाई ध्वजा

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: श्री घंटेश्वर महादेव मंदिर आदर्श रामलीला द्वारा रामलीला प्रदर्शन की अंतिम कड़ी में हनुमानजी द्वारा बड़ा तालाब स्थित हनुमानजी के मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई गई।

रामलीला के सचिव यादके सुगंध ने बताया कि रामलीला की शुरुआत में शिला पूजन करके लकड़ी पर हनुमानजी का झंडा लगाया जाता है, जोकि रामलीला के मंचन के दौरान दस दिनों तक फहराता है। मंगलवार को उस ध्वजा को हनुमानजी द्वारा रामलीला के सभी कलाकारों के साथ घंटेश्वर मंदिर से चलकर भाड़ावास गेट होते हुए, हनुमान मंदिर तक ले जाया गया और मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई गई। हनुमान बने कलाकार महेश शर्मा ने कहा कि रामलीला मंचन के दौरान जिन सात्विक बंधनों से बंधा था वह ध्वजा चढ़ा कर उनसे मुक्त हो गया है। ललित, हिमांशु, लवली, राजेश पंवार, भारत भूषण कश्यप, प्रेमप्रकाश शर्मा, सुरेश सेन, मनीष, राजेश वत्स, संजय, कर्ण, विजय, श्रीपति शेखावत, श्याम सुंदर, मूलचंद, बाबूलाल, रमेश वशिष्ठ, मन मयूर सुगंध, कुशाग्र, विकास गुप्ता, जयंत आदि उपस्थित थे।

शरद पूर्णिमा पर किया भजन का आयोजन

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: स्थानीय आजाद चौक स्थित बालाजी धर्मार्थ समिति द्वारा संचालित शिव मंदिर में शरद पूर्णिमा पर भजन-कीर्तन किया गया।

मंदिर के पुजारी सुमन भारद्वाज ने बताया शरद पूर्णिमा से कार्तिक का महीना शुरू हो जाता है। कार्तिक के पूरे महीने में पवित्र नदी में स्नान करने का प्रचलन रहा है। हिदू शास्त्रों के अनुसार कार्तिक माह में व्रत, स्नान और दान का बहुत ही ज्यादा महत्व है। इससे पाप का नाश होकर सुख, शांति और मोक्ष की प्राप्ति होती है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन सुबह 6:15 बजे से कार्तिक माहात्म्य की कथा सुनाई जाएगी। सावित्री शर्मा, पूजा, माहेश्वरी, कैलाश, मुकेश यादव, मीनाक्षी, अजंली, उर्मिला सैनी, रेणु यादव, संतोष सैनी, कमलेश आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी