आज होगी किसान ट्रैक्टर रैली, न करें हाईवे पर यात्रा

किसानों की गणतंत्र दिवस पर होने वाली ट्रैक्टर रैली की तैयारियां सोमवार को जोरों पर रहीं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 03:41 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 03:41 PM (IST)
आज होगी किसान ट्रैक्टर रैली, न करें हाईवे पर यात्रा
आज होगी किसान ट्रैक्टर रैली, न करें हाईवे पर यात्रा

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : किसानों की गणतंत्र दिवस पर होने वाली ट्रैक्टर रैली की तैयारियां सोमवार को जोरों पर रहीं। आंदोलनकारी किसानों की ओर से ट्रैक्टर-ट्रलियों पर झांकियां सजाई गई हैं। राजस्थान से भी सोमवार को बड़ी संख्या में ट्रैक्टर पहुंचने शुरू हो गए थे। ट्रैक्टरों के पहुंचने का सिलसिला शाम तक जारी रहा। मंगलवार की सुबह भी राजस्थान से ट्रैक्टर शाहजहांपुर बार्डर पर पहुंचेंगे। राजस्थान कांग्रेस की ओर से अपने विधायकों को भी ट्रैक्टरों के साथ पहुंचने के निर्देश जारी किए गए हैं।

ट्रैक्टर यात्रा को लेकर रविवार को रेवाड़ी व गुरुग्राम के पुलिस अधिकारियों के साथ किसान नेताओं की बैठक हुई थी। 26 जनवरी को यात्रा के लिए पुलिस द्वारा हाईवे पर की गई बैरिकेडिग को हटा दिया जाएगा। सुबह 10 बजे शाहजहांपुर बार्डर व मसानी बैराज पर धरने पर बैठे किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ मानेसर के लिए रवाना होंगे। यात्रा पूरी करने के बाद सभी किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ वापस मसानी बैराज व शाहजहांपुर बार्डर लौट आएंगे। पुलिस की ओर से हाईवे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए है। यात्रा के दौरान हाईवे पर पुलिस व अर्धसैनिक बल के जवानों की तैनाती भी रहेगी। मंगलवार को पहुंचेंगे हजारों ट्रैक्टर राजस्थान के श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली भी किसानों के साथ ट्रैक्टर से सोमवार को अलवर से रवाना हुए हैं। गांव चंदौली से भी सैकड़ों किसान इस ट्रैक्टर यात्रा में शामिल होंगे तथा गांव ततारपुर में काफिला का रात्रि विश्राम होगा। ये सभी मंगलवार को सुबह शाहजहांपुर बार्डर पर पहुंचेंगे। राजस्थान से करीब दो हजार से अधिक ट्रैक्टरों के रैली में शामिल होने के लिए शाहजहांपुर बार्डर पर पहुंचने की संभावना है। पुलिस ने जारी की एडवाइजरी रेवाड़ी पुलिस की ओर से दिल्ली-जयपुर हाईवे पर यातायात के लिए एडवाइजरी जारी कर यात्रा से बचने की सलाह दी गई है। पुलिस के अनुसार मंगलवार को रेवाड़ी से दिल्ली के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर यातायात संबंधी व्यवधानों का सामना करना पड़ेगा। किसान ट्रैक्टर रैली के कारण दिल्ली-जयपुर हाईवे नंबर-48 पर यातायात भी प्रभावित होगा। राज्य सरकार के निर्देशानुसार पुलिस प्रशासन द्वारा कानून व्यवस्था, यातायात और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। शाहजहांपुर बार्डर व मसानी बैराज से किसानों की ट्रैक्टर यात्रा मानेसर तक जाएगी तथा वापस यहीं लौटेगी। मंगलवार को दिल्ली-जयपुर हाईवे तथा धारूहेड़ा व बावल की ओर यात्रा करने से बचें।

chat bot
आपका साथी