खेल अधिकारी जारी नहीं कर सकेंगे ग्रेडेशन सर्टिफिकेट

फर्जी खेल सर्टिफिकेट बनाकर नौकरी या अन्य सुविधाओं में छूट प्राप्त करना अब आसान नहीं होगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 04:47 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 04:47 PM (IST)
खेल अधिकारी जारी नहीं कर सकेंगे ग्रेडेशन सर्टिफिकेट
खेल अधिकारी जारी नहीं कर सकेंगे ग्रेडेशन सर्टिफिकेट

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : फर्जी खेल सर्टिफिकेट बनाकर नौकरी या अन्य सुविधाओं में छूट प्राप्त करना अब आसान नहीं होगा। मंडल स्तर पर अधिकारियों द्वारा पूरी जांच करने के बाद ही ग्रेडेशन सर्टिफिकेट जारी किए जाएंगे। अब जिला खेल अधिकारी द्वारा ग्रेडेशन सर्टिफिकेट जारी नहीं किया जा सकेगा। ग्रुप सी और डी की भर्ती में फर्जी खेल सर्टिफिकेट बनाकर नौकरी प्राप्त करने वालों पर पिछले दिनों हुई कार्रवाई के बाद यह कदम उठाया गया है। अब मंडल स्तर पर खेल विभाग के उपनिदेशक की जिम्मेदारियां लगाई गई हैं। ये उपनिदेशक सप्ताह या महीने में जिला मुख्यालय पर आने वाले आवेदनों की जांच कर ग्रेडेशन सर्टिफिकेट जारी करेंगे। प्रदेश स्तर पर हुई थी रिकार्ड की जांच मई और जून के दौरान प्रदेश के विभिन्न जिलों में ग्रेडेशन सर्टिफिकेट के रिकार्ड की जांच की गई थी। इसमें बहुत सी अनियमितताएं पाए जाने के कारण विभिन्न विभागों में कार्यरत ग्रुप सी और डी के कर्मचारियों को न केवल नौकरी से हाथ धोना पड़ा बल्कि कार्रवाई भी चल रही है। इसमें बहुत से प्रमाण पत्र ऐसे थे, जिन खेलों की या तो मान्यता नहीं है या फिर फर्जी खेल संगठनों द्वारा बिना प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिए जारी किए हुए थे। इनमें संबंधित जिला खेल अधिकारी की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान उठने लगे थे। इसलिए अब नई व्यवस्था की जा रही है।

----------

प्रदेश भर में मंडल स्तर पर उपनिदेशक को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वे प्राप्त आवेदन की अच्छी तरह से जांच और पुष्टि करें। इसके बाद ही वे ग्रेडेशन सर्टिफिकेट जारी कर सकेंगे। गुरुग्राम मंडल के लिए अधिकारी नामित किए गए हैं। आवेदन करने वाले जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग कार्यालय में आवेदन करेंगे। इसके बाद जांच की जाएगी। विस्तृत जानकारी संबंधित खेल अधिकारी कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। - सतबीर सिंह, उपनिदेशक, खेल एवं युवा कार्यक्रम ।

chat bot
आपका साथी