दूसरे व तीसरे वर्ष के दाखिले की बढ़ाई तारीख

कालेजों में संचालित स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षाओं के दूसरे व तीसरे वर्ष में दाखिले की तरीख बढ़ी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 06:40 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 06:40 PM (IST)
दूसरे व तीसरे वर्ष के दाखिले की बढ़ाई तारीख
दूसरे व तीसरे वर्ष के दाखिले की बढ़ाई तारीख

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : कालेजों में संचालित स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षाओं के दूसरे व तीसरे वर्ष में दाखिले के लिए उच्चतर शिक्षा निदेशालय की ओर से तारीखों को 5 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है। निदेशालय ने तकनीकी कारणों के चलते दाखिले की तारीख बढ़ाई गई है, क्योंकि सर्वर नहीं चलने के कारण विद्यार्थी निर्धारित समय के दौरान अपनी फीस जमा नहीं करा पाए थे। विद्यार्थियों ने सर्वर डाउन होने की समस्या को लेकर संबंधित कालेज प्राचार्यों को शिकायत भी दी थी। अब विद्यार्थी 5 नवंबर तक फीस जमा कराकर दूसरे व तीसरे वर्ष की कक्षाओं में दाखिला ले सकते हैं। राजकीय कालेजों के लिए आनलाइन जमा होगी फीस अब राजकीय अनुदान प्राप्त एवं सेल्फ फाइनेंस कालेजों की स्नातक व स्नातकोत्तर द्वितीय तथा तृतीय वर्ष के विद्यार्थी 5 नवंबर तक आफलाइन माध्यम से फीस जमा करा सकते हैं। वहीं, राजकीय कालेजों के स्नातक व स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी 5 नवंबर तक आनलाइन माध्यम से फीस जमा करा सकते हैं। जबकि स्नातक तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को 1 से 5 नवंबर तक आनलाइन माध्यम से फीस जमा करानी होगी।

-------------

द्वितीय व तृतीय वर्ष में दाखिले के लिए फीस जमा कराने की तारीख 5 नवंबर तक बढ़ा दी गई है। जो विद्यार्थी किसी कारणवश पूर्व में फीस जमा नहीं करा पाए थे, वे अपनी फीस जमा करा सकते हैं।

- डा. विजय कुमार, प्राचार्य, राजकीय महिला महाविद्यालय रेवाड़ी

chat bot
आपका साथी