हर दीवार देती है प्रेरक संदेश

बावल स्थित राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्रवेश करते ही ज्ञानवर्धक प्रेरक संदेश पढ़ने को मिलते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 04:45 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 04:45 PM (IST)
हर दीवार देती है प्रेरक संदेश
हर दीवार देती है प्रेरक संदेश

ज्ञान प्रसाद, रेवाड़ी

बावल स्थित राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्रवेश करते ही ज्ञानवर्धक प्रेरक संदेश पढ़ने को मिलते हैं। इस विद्यालय की प्रत्येक दीवार विद्यार्थियों के साथ आगंतुकों का भी ज्ञानवर्धन कर रही है। विद्यालय प्रबंधन द्वारा विद्यालय सभी दीवारों पर सामान्य ज्ञान, राज्य का नक्शा, गीता का संदेश, सड़क सुरक्षा के नियम और संकेतक सहित विभिन्न प्रकार के प्रेरक संदेश अंकित किए गए हैं। विद्यालय प्राचार्य प्रदीप कुमार ने इन दीवारों को आर्ट गैलरी का नाम दिया है। विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थी प्रतिदिन इन संदेशों को पढ़ने के साथ कापियों में नोट भी करते हैं। भारतीय मुद्रा पर अंकित चित्र

हम अपने हाथ से प्रतिदिन विभिन्न प्रकार की मुद्राओं का आदान प्रदान करते हैं लेकिन इन मुद्राओं पर क्या लिखा हुआ है और किसके चित्र अंकित हैं इस ओर ध्यान नहीं देते हैं। विद्यालय में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की इस पर नजर जरूर जाती है। दस रुपये के नोट पर उड़ीसा स्थित कोणार्क का सूर्य मंदिर, 20 रुपये पर महाराष्ट्र के एलोरा की गुफा, 50 रुपये के नोट पर कर्नाटक के हंपी का रथ, 100 रुपये में गुजरात की रानी की बावड़ी, 200 रुपये के नोट पर मध्य प्रदेश के साची का स्तूप, 500 के नोट में दिल्ली स्थित लालकिला तथा 2000 के नोट पर मंगल यान अंकित है।

क्षेत्र के शहीद सतीश चंद्र, भगतराम तथा स्वतंत्रता सेनानी चेतराम के नाम अंकित किए गए हैं ताकि विद्यार्थियों को इनके बारे में जानकारी हो। टीचर का मतलब भी बताया गया

एक टीचर की जिम्मेदारी क्या होती है यह बेहतर ढंग से समझा जा सकता है। टी- टैलेंट (प्रतिभा), ई- एजुकेशन (शिक्षा), ए- एटीट्यूड (रवैया), सी- कैरेक्टर (चरित्र), एच- हारमोनी (सद्भाव), ई- एफीशिएंट (कुशल), आर- रिलेशन (रिश्ता) को जोड़ा जाए तो संपूर्ण शिक्षक बनता है। विज्ञान के विद्यार्थियों के लिए बायो लैब (जीव विज्ञान प्रयोगशाला) के बाहर शारीरिक संरचना का चित्र हर विद्यार्थी को सहजता से समझ आता है। क्या-क्या हैं संदेश

विद्यालय की चारदीवारी पर इस अंदाज में पेंटिग की गई है कि हर आने वाले को लगता है मानो यहां कोई आयोजन है। मुख्य द्वार पर स्वच्छता पर आधारित कूड़ा-कर्कट बाहर मत फैलाएं, सफाई के लिए कूड़ादान प्रयोग में लाएं, जहां है सफाई वहीं है पढ़ाई का नारा लिखा है। प्राचार्य कार्यालय के बाहर गौतम बुद्ध का चित्र शांति का अहसास कराता है। दो कदम बाद विद्यार्थी जीवन में एक बात हमेशा याद रखें, विश्वास और ईमानदारी इंसान की अमूल्य धरोहर हैं। हरियाणा का 22 जिलों के नाम सहित नक्शा, आगे चलकर अब्राहम लिकन का प्रेरक संदेश मैंने जो कुछ भी सीखा है किताबों से सीखा है.., डा. भीमराव आंबेडकर का संदेश जीवन लंबा होने की बजाय महान होना चाहिए, सरदार वल्लभभाई पटेल का कथन- जीवन में सबकुछ एक दिन में नहीं हो जाता है. चाणक्य का उपदेश परिश्रम वह चाबी है जो किस्मत का दरवाजा खोल देती है. संविधान में प्रदत्त मौलिक अधिकार- शोषण के विरुद्ध अधिकार, स्वतंत्रता का अधिकार, समानता का अधिकार, धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार, संस्कृति और शिक्षा संबंधी अधिकार, संवैधानिक उपचार का अधिकार हर आम और खास को आकर्षित कर रहा है। विद्यार्थी जो चीज सामने देखकर या रुचि लेकर देख या समझ सकते हैं वह किताब में पढ़ने से देर से समझेंगे। सरकार की फेस लिफ्टिग कार्यक्रम के तहत विद्यालय को मिले एक लाख रुपये का सदुपयोग करते हुए विद्यार्थियों के लिए यह व्यवस्था की गई है। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रेरित करने के साथ विद्यालय को सुंदर बनाना है। इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं।

प्रदीप कुमार, प्रधानाचार्य

chat bot
आपका साथी