करंट की चपेट में आने से इंजीनियर की मौत

सेक्टर-छह में मंगलवार को फुटपाथ से पैदल जा रहे इंजीनियर की खंभे में उतरे करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 07:19 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 07:19 PM (IST)
करंट की चपेट में आने से इंजीनियर की मौत
करंट की चपेट में आने से इंजीनियर की मौत

संवाद सहयोगी, धारूहेड़ा : सेक्टर-छह में मंगलवार को फुटपाथ से पैदल जा रहे इंजीनियर की खंभे में उतरे करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक इंजीनियर करनाल के रहने वाले थे तथा मानेसर स्थित कंपनी में कार्यरत थे। सेक्टर-छह थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार करनाल के नीलोखेड़ी निवासी पवन कुमार मानेसर स्थित एक कंपनी में इंजीनियर थे तथा यहां के सेक्टर-छह में रहते थे। मंगलवार को वह पैदल सेक्टर-छह से सुभाष चौक की तरफ जा रहे थे। सड़क पर पानी जमा होने के कारण वह फुटपाथ से निकल रहे थे। इसी दौरान फुटपाथ पर खड़े खंभे से उनका हाथ छू गया तथा करंट की चपेट में आ गए। करंट लगने से पवन की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद सेक्टर-छह थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा बिजली आपूर्ति बंद करा शव को वहां से उठाया। पुलिस ने फिलहाल सामान्य कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम कराने के बाद शव स्वजन को सौंप दिया। शिकायत के बाद भी नहीं हुआ समाधान सेक्टर-चार ए व छह की मुख्य सड़क सुभाष चौक से दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग की तरफ जाती है। इस मार्ग पर जलभराव की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। कई जगह दो से तीन फीट तक के गहरे गड्ढे बने हुए हैं, जिनमें दो पहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं। पिछले वर्ष इस समस्या को मानव अधिकार आयोग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण व जिला प्रशासन के अधिकारियों के समक्ष उठाया जा चुका है, लेकिन हालात ज्यों के त्यों बने हुए हैं।

chat bot
आपका साथी