आठ लोगों पर मारपीट करने का आरोप

वाल्मीकि बस्ती निवासी आकाश ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह धारूहेड़ा चुंगी के निकट रेहड़ी लगाते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 05:09 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 05:09 PM (IST)
आठ लोगों पर मारपीट करने का आरोप
आठ लोगों पर मारपीट करने का आरोप

जासं, रेवाड़ी: वाल्मीकि बस्ती निवासी आकाश ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह धारूहेड़ा चुंगी के निकट रेहड़ी लगाते हैं। सोमवार को वह धारूहेड़ा चुंगी गए तो वहां पर एक शराब की बोतल रखी हुई थी, जिसे उन्होंने फेंक दिया और घर की तरफ चल दिए। आकाश का आरोप है रास्ते में वाल्मीकि बस्ती निवासी नितिन, पीयूष, आकाश, सागर, रवि, बबली, गपोली व तीन चार अन्य युवकों ने हमला कर दिया। आरोपितों के पास छुरी और चाकू भी थे। हमले में आकाश घायल हो गया। स्वजन ने आकाश को यहां के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां से रोहतक पीजीआइ के लिए रेफर कर दिया गया। सूचना के बाद शहर थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ट्रेन में यात्री के जेवरात चोरी

जासं, रेवाड़ी: लुधियाना की न्यू माधोपुरी सुंदर नगर निवासी संदीप जैन ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि 16 अक्टूबर की रात को वह अपनी पत्नी अंजु जैन, बेटे रजत जैन और पुत्रवधू तनवी जैन के साथ जयपुर से ट्रेन में अंबाला जा रहे थे। राजगढ़ के निकट ट्रेन पहुंची तो वह सो गए। रेवाड़ी स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने पर उनकी नींद खुली। रेवाड़ी से ट्रेन निकलने के बाद उनका बैग गायब था। बैग में सोने की एक चेन और लाकेट, दो बालियां, सोने की चूड़ियां, दो अंगूठी और परीबंद थे। ट्रेन के अंबाला पहुंचने पर उन्होंने जीआरपी थाना में चोरी की शिकायत दी। अंबाला जीआरपी ने जीरो एफआइआर दर्ज कर मामला जांच के लिए रेवाड़ी भेज दिया। रेवाड़ी जीआरपी ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस चौकी के निकट युवक पर किया हमला

जासं, रेवाड़ी: गांव चिताडूंगरा के तेजपाल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह 24 अक्टूबर की शाम को अपने भांजे रक्षित को दवा दिलाने के लिए शहर में आए थे। वह बाजार में पंजाबी मार्केट के निकट थे, इसी दौरान मोटरसाइकिल पर आए दो युवकों ने उन्हें सीधी टक्कर मार दी। उन्होंने युवकों से देखकर मोटरसाइकिल चलाने की नसीहत दी तो दोनों गुस्से में आ गए और बेल्ट से तेजपाल पर हमला कर दिया। दोनों ने उनके साथ जमकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। उन्होंने स्तर जांच की तो पता लगा कि हमला नई बस्ती निवासी कुलदीप उर्फ नीतीश शर्मा और नई आबादी निवासी प्रवीण सैनी थे। तेजपाल ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।

chat bot
आपका साथी