गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय के छात्रों के लिए बढ़ी परेशानी

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: शिक्षा नियमावली 134ए के तहत निजी स्कूलों में निशुल्क दाखिला के लि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Mar 2018 07:50 PM (IST) Updated:Wed, 21 Mar 2018 07:50 PM (IST)
गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय के छात्रों के लिए बढ़ी परेशानी
गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय के छात्रों के लिए बढ़ी परेशानी

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: शिक्षा नियमावली 134ए के तहत निजी स्कूलों में निशुल्क दाखिला के लिए आवेदन प्रक्रिया आरंभ हो गई है। इसमें अभी छिटपुट अभिभावक ही आवेदन पत्र लेने के लिए खंड शिक्षा और खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में पहुंच रहे हैं। अभी आवेदन पत्र जमा कराने वालों में रुचि नहीं दिखाई है। पिछली कक्षा का परीक्षा परिणाम लगाने के बाद ही आवेदन पत्र स्वीकार किए जाएंगे। इसमें उन विद्यार्थियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा जो गैर मान्यता स्कूलों में पढ़ रहे हैं। इसके लिए अभी विभाग की ओर से स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है। अधिकारी भी उच्च विभाग के आदेश आने का इंतजार करने का आह्वान किया है।

अभी जारी नहीं हो पाई सीटों की संख्या:

रेवाड़ी, बावल, जाटूसाना, नाहड़ खंड शिक्षा और खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में अभी निजी स्कूलों की रिक्त सीटों की स्थिति जारी नहीं हो पाई है। ऐसे में अभिभावक इन कार्यालयों में केवल स्कूलों की सूची ही देख पा रहे हैं। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अभिभावक आवेदन पत्र भरने से पहले अपने जरूरी दस्तावेज पूरी कर लें ताकि अंतिम तारीख आने तक अधूरे कागजात के कारण आवेदन पत्र रद होने से बच सकें। अभी आवेदन पत्र भरने का अभियान शुरू हुआ है। रिक्त सीटों की स्थिति भी जल्द उपलब्ध करा दी जाएगी। कोई स्कूल संचालक रिक्त सीटों की संख्या नहीं छुपा सकता। सभी खंड मौलिक व खंड शिक्षा अधिकारियों को इस बारे में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए गए हैं। अभिभावक सावधानी से आवेदन पत्र भरें ताकि समय रहते उनमें बरती खामियों का सुधार किया जा सके

- सुरेश गोरिया, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी

chat bot
आपका साथी