रानचे की ओर से चांदावास में जनसभा आज

जासं, रेवाड़ी : गांव चांदावास में राष्ट्रीय नवचेतना (रानचे) मंच की ओर से 4 मार्च को जनसभा का

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Mar 2018 06:47 PM (IST) Updated:Sat, 03 Mar 2018 06:47 PM (IST)
रानचे की ओर से चांदावास में जनसभा आज
रानचे की ओर से चांदावास में जनसभा आज

जासं, रेवाड़ी : गांव चांदावास में राष्ट्रीय नवचेतना (रानचे) मंच की ओर से 4 मार्च को जनसभा का आयोजन किया जाएगा। मंच के चांदावास इकाई के विनय यादव ने बताया कि जन सत्यग्रह के नाम से आयोजित होने वाले कार्यक्रम में जनहित से जुड़ी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जाएगा। इसमें मुख्य रूप से स्थानीय उद्योगों में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने, किसानों के लिए जीवन मरण का सवाल बनी एसवाईएल का पानी दिलाने, नशा व अवैध हथियारों की सप्लाई पर रोक लगे, हरियाणा का अलग से हाईकोर्ट रेवाड़ी में बनाने के लिए प्रत्येक राजनीतिक पार्टी अपना संविधान बनाकर घोषित करने सहित अनेक मुद्दों को उठाया जायेगा। कार्यक्रम को रानचे संयोजक विजय सोमाणी मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर्नल विजय ¨सह एडवोकेट एवं कैप्टन हंसराज यादव करेंगे।

chat bot
आपका साथी