वांछित बदमाश अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार

अपराध अनुसंधान शाखा (सीआइए) धारूहेड़ा ने कई आपराधिक मामलों वांछित दो बदमाशों को काबू किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 03:50 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 03:50 PM (IST)
वांछित बदमाश अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार
वांछित बदमाश अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : अपराध अनुसंधान शाखा (सीआइए) धारूहेड़ा ने कई आपराधिक मामलों में वांछित एक आरोपित को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के साथी को भी पकड़ा है। आरोपितों में गांव पातुहेड़ा निवासी सतीश पहलवान व छत्रपाल उर्फ टिकू है। आरोपितों से एक देसी पिस्तौल व तीन कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपितों पर पहले भी कई मामले दर्ज है।

सीआइए धारूहेड़ा प्रभारी इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात को सूचना मिली कि गांव पातुहेड़ा के बाबा थावर नाथ मंदिर के पास दो युवक खड़े हुए हैं तथा उनके पास अवैध हथियार हैं। एएसआइ कृष्ण कुमार, एचसी जलबीर व यशपाल, सिपाही विजय सिंह, देवेंद्र सिंह, अमित कुमार व चालक सिपाही विकास की टीम ने मौके पर दबिश देकर गांव पातुहेड़ा निवासी सतीश पहलवान व छत्रपाल उर्फ टिकू को काबू कर लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपित सतीश से एक देसी पिस्तौल व एक कारतूस तथा छत्रपाल से दो कारतूस बरामद कर लिए। आरोपितों को सीआइए ने अकसौल थाना पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने एएसआइ कृष्ण कुमार की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ आ‌र्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोनों पर दर्ज हैं कई मामले पुलिस ने बताया कि सतीश पहलवान पर मारपीट व आ‌र्म्स एक्ट सहित दस आपराधिक मामले दर्ज हैं। दो मामलों में अदालत द्वारा आरोपित को भगौड़ा घोषित किया जा चुका है। कुछ दिन पहले भी सीआइए धारूहेड़ा ने सतीश के गिरोह के दो बदमाशों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था। सतीश की भी पुलिस को कई मामलों तलाश थी। वहीं छत्रपाल कुख्यात बदमाश है तथा उस पर भी लूट, मारपीट व आ‌र्म्स एक्ट सहित 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपितों को शुक्रवार को अदालत में पेश किया।

chat bot
आपका साथी