रेजांगला के वीरों को किया नमन, वीरांगनाओं का किया सम्मान

आजादी का अमृत उत्सव वर्ष के तहत बृहस्पतिवार को दिल्ली रोड स्थित रेजांगला युद्ध स्मारक पर रेजांगला शौर्य दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Nov 2021 10:39 PM (IST) Updated:Thu, 18 Nov 2021 10:39 PM (IST)
रेजांगला के वीरों को किया नमन, वीरांगनाओं का किया सम्मान
रेजांगला के वीरों को किया नमन, वीरांगनाओं का किया सम्मान

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: आजादी का अमृत उत्सव वर्ष के तहत बृहस्पतिवार को दिल्ली रोड स्थित रेजांगला युद्ध स्मारक पर रेजांगला शौर्य दिवस मनाया गया। रेजांगला शौर्य समिति, रेजांगला ट्रस्ट और वार विडोज एसोसिएशन नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित समारोह की अध्यक्षता कर्नल रणबीर सिंह यादव ने की। कार्यक्रम 77 वीर नारियों को समर्पित किया गया।

होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल की छात्रा द्वारा गाए ए मेरे वतन के लोगों जरा याद करो कुर्बानी से शुरू हुए कार्यक्रम में वार विडोज एसोसिएशन की अध्यक्ष दमयंती वी तांबे और उनकी टीम द्वारा 60 वीर नारियों को दस-दस हजार रुपये की ग्रांट के चेक और उपहार भेंट किए गए। 17 वीर नारियों के आवश्यक दस्तावेज समिति की टीम अपने साथ ले गई ताकि उनकी ग्रांट राशि उनके खातों में जल्द ट्रांसफर करवा सकें। आयोजन समिति की ओर से रेजांगला युद्ध के जीवंत रणबांकुरों सेना मैडल प्राप्त हवलदार निहाल सिंह, कप्तान रामचंद्र मोहनपुर और हवलदार भैयराम कारोली को विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मानित किया गया। सैनिक स्कूल के मेधावी छात्र को समिति द्वारा कर्नल राव राम सिंह छात्रवृत्ति के रूप में पांच हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया। कार्यक्रम में आल इंडिया एक्स सर्विसमैन लीग के अध्यक्ष ब्रिगेडियर करतार सिंह ने शहीदों के ऐसे आयोजन राजनीति से उठकर हर साल मनाए जाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने अहीरवाल के रणबांकुरों की शहादत को ध्यान में रखते हुए अहीर रेजिमेंट के गठन पर बल दिया।

राष्ट्रपति से मिलने का किया प्रस्ताव पारित: कार्यक्रम के दौरान सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। पारित प्रस्ताव के तहत सम्मानित हुईं 77 वीर नारियां रेजांगला शौर्य समिति और वार विडोज एसोसिएशन के साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द से मुलाकात करेंगे तथा उन्हें 18 नवंबर 2022 को आयोजित होने वाले रेजांगला शौर्य सम्मान के लिए आमंत्रित करेंगे। इस अवसर पर सैनिक स्कूल के प्रिसिपल कर्नल सौम्यब्रत धर, एनसीसी बटालियन के सूबेदार मेजर जोगिदर सिंह, तहसीलदार, आयोजन समिति के महासचिव नरेश चौहान, राव केहर सिंह एडवोकेट, ब्रिगेडियर देवेंद्र सिंह यादव सेना मेडल, कप्तान चंदगीराम, मनवीर बल, शालिनी कठपालिया, प्रेमा अय्यर, जगत सिंह सैनी, कविता, राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता पं. छाजू राम शर्मा, ब्रिगेडियर वीपी सिंह, मेजर अशोक यादव, मैनेजर ओपी यादव, विजय नारायण, सूबेदार सेवाराम, यशवंत शास्त्री, प्रो आरसी शर्मा, डा. ईश्वर सिंह यादव, कर्नल घीसाराम यादव, राव अजीत सिंह, सुधीर भार्गव, राजीव गुप्ता, ऋषि सिघल, राजेंद्र सिघल पार्षद, लोकेश यादव पार्षद, वीपी शर्मा, राकेश खरखड़ा, राव बिजेंद्र सिंह, सूबेदार मेजर धर्मदेव, दलीप शास्त्री, मित्रसैन आर्य, यश देव, रेखा चौहान, नैंसी सिंह, पूर्व जिला न्यायवादी बुधदेव यादव, रणधीर सिंह यादव, डा. कंवर सिंह यादव, सूबेदार जौहरी सिंह, सेवानिवृत्त फुटबाल प्रशिक्षक जसवंत सिंह, डा. आरके जांगड़ा सहित अनेक पूर्व सैनिक और गणमान्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी