डीसीडब्ल्यूओ की कार का साइलेंसर चोरी

जिला बाल कल्याण अधिकारी विरेंद्र सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह सेक्टर-एक में रहते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 05:10 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 05:10 PM (IST)
डीसीडब्ल्यूओ की कार का साइलेंसर चोरी
डीसीडब्ल्यूओ की कार का साइलेंसर चोरी

जासं, रेवाड़ी: जिला बाल कल्याण अधिकारी विरेंद्र सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह सेक्टर-एक में रहते हैं। कार्यालय की गाड़ी उनके आवास के सामने खड़ी हुई थी। 24 अक्टूबर की रात को चोर गाड़ी का साइलेंसर चोरी कर ले गए। सुबह वह कार्यालय जाने लगे तो साइलेंसर चोरी होने के बारे में पता लगा, जिसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई। माडल टाउन थाना पुलिस ने विरेंद्र सिंह की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तीर्थ यात्रा को लेकर हुई बैठक

संस, धारूहेड़ा: श्री वैष्णो सेवा संघ की ओर से तीर्थ यात्रा की तैयारियों को लेकर संगठन के प्रधान राजेंद्र सैनी की अगुवाई में एक बैठक हुई। राजेंद्र सैनी ने बताया कि इस बार श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा होने के चलते तीन बसें ले जाने पर सहमति हुई है। छह नवंबर को श्रद्धालु बसों में सवार होकर तीर्थ यात्रा के लिए रवाना होंगे तथा 14 नवंबर को धारूहेड़ा में वापस पहुंचेंगे। यात्रा गुरुग्राम के शीतला माता मंदिर, हरिद्वार, नैनादेवी, चितपूर्णी, ज्वालाजी, चामुंडा देवी, वैष्णो देवी आदि स्थलों पर जाएगी। संघ के सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी गई। इस मौके पर महेंद्र सिंह, राजबीर, बाबूलाल, राकेश सैनी, मनीषा सैनी, प्रेमपाल, बल्ली सैनी, धीरज सैनी आदि मौजूद रहे। बंद मकान में सेंध लगा नकदी और गहने चोरी

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: गांव देहलावास गुलाबपुरा निवासी दीपा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह नौ अक्टूबर को अपने मायके दुलोठ अहीर गई थी और घर पर कोई नहीं था। सोमवार को वह वापस लौटी तो घर पर लगे ताले टूटे हुए मिले। चोर घर से एक एलईडी टीवी, सोने की एक चेन, सोने के एक जोड़ी टाप्स, एक जोड़ी पायल, एक अंगूठी और करीब 15 हजार रुपये चोरी कर ले गए। घर में एक पर्स भी मिला है। पर्स में दीपक नाम के व्यक्ति का एक आधार कार्ड भी मिला है। उन्हें संदेह है कि दीपक ने ही उनके घर में चोरी की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी