35 सेंटरों में लगवा सकते हैं कोविड का टीका

शुक्रवार को उपायुक्त यशेंद्र सिंह ने सचिवालय सभागार में कोविड वैक्सीन की टास्क फोर्स की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में 35 जगह कोविड वैक्सीन सेंटर बनाए गए हैं। इनमें 23 सरकारी व 12 निजी अस्पताल शामिल हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Mar 2021 06:11 PM (IST) Updated:Fri, 12 Mar 2021 06:11 PM (IST)
35 सेंटरों में लगवा सकते हैं कोविड का टीका
35 सेंटरों में लगवा सकते हैं कोविड का टीका

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: उपायुक्त यशेंद्र सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को गांव-गांव में जाकर कोविड टीकाकरण के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शनिवार व रविवार को पंचायत, समाज एवं कल्याण, महिला एवं बाल विकास व स्वास्थ्य विभाग की टीम 200-200 गांवों में कोविड टीकाकरण का प्रचार-प्रसार करने तथा राजस्व अधिकारी की टीम काल सेंटर के माध्यम से लोगों को बताने के निर्देश दिए। शुक्रवार को उपायुक्त यशेंद्र सिंह ने सचिवालय सभागार में कोविड वैक्सीन की टास्क फोर्स की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में 35 जगह कोविड वैक्सीन सेंटर बनाए गए हैं। इनमें 23 सरकारी व 12 निजी अस्पताल शामिल हैं। सभी सरकारी कोविड वैक्सीन संस्थाओं में कोविड वैक्सीन निश्शुल्क लगाई जा रही है जबकि निजी अस्पतालों में प्रति डोज के 250 रुपये लिए जा रहे हैं।

इन केंद्रों पर लगवा सकते हैं कोविड का टीका:

सरकारी कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में नागरिक अस्पताल रेवाड़ी, उपमंडल अस्पताल कोसली, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बावल, नाहड़, गुरावड़ा, मीरपुर व खोल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीहा, बासदूधा, कसौला, टांकड़ी, संगवाड़ी, डहीना, जाटूसाना, फतेहपुरी, गुडियानी, बव्वा, भाड़ावास, मसानी व धारूहेड़ा, हुड्डा डिस्पेंसरी सेक्टर चार रेवाडी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुतुबपुर व राजीव नगर में कोविड का टीका निश्शुल्क लगवा सकते हैं।

निजी कोविड टीकाकरण सेंटरों में ललिता मेमोरियल रेवाड़ी, कलावती अस्पताल, मार्स अस्पताल, डा. एसपी यादव अस्पताल, सिग्नस, डा. अश्वनी सक्सेना, मातृका अस्पताल, सिटी हट्र् केयर अस्पताल, विराट अस्पताल, वात्सल्य, डा. केके नगर अस्पताल व आस्था लेबोरेट्री रेवाड़ी में 250 रुपये प्रति डोज चार्ज देकर कोविड का टीका लगवा सकते हैं।

टीकाकरण के बाद भी सावधानी जरूरी:

उपायुक्त ने कहा कि टीकाकरण के बाद भी सावधानी बरतना जरूरी है। मास्क पहनने के साथ दो गज की दूरी के नियमों का पालन भी अनिवार्य रूप से करें। उन्होंने लोगों से धैर्य रखने, घबराए नहीं और अफवाहों से बचने का आह्वान किया।

हेल्पलाइन नंबर से प्राप्त करें सूचना:

सिविल सर्जन डा.सुशील कुमार माही ने बताया कि कोविड टीकाकरण सेंटर की हेल्पलाइन नंबर 108 व 01274-250764 पर फोन कर कोविड टीकाकरण के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उपसिविल सर्जन डा. अशोक कुमार ने बताया कि सोमवार को कोविड टीकाकरण के लिए विशेष ड्राइव चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार व शुक्रवार को उपरोक्त संस्थाओं में कोविड के टीके लगवा सकते हैं।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डा, जिला राजस्व अधिकारी विजय यादव, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी एचपी बंसल, पुलिस उपाधीक्षक हंसराज, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी डा. मृदुला सूद, जिला समाज कल्याण अधिकारी रेनू बाला, कार्यक्रम अधिकारी संगीता यादव, नगरपरिषद ईओ अभय सिंह, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सूरजभान, डा.दीपक वर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

-------------------------

शांति यादव अस्पताल में आरंभ हुआ टीकाकरण :

बावल रोड स्थित शांति यादव अस्पताल में टीकाकरण प्रक्रिया आरंभ हुआ। डा. करतार सिंह यादव ने बताया कि सेंटर में अभी तक दस लोगों ने कोविड प्रथम डोज का टीका लगवाया। सभी पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं। किसी प्रकार की किसी को परेशानी नहीं है। अन्य लोगों को भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी