दो माह के एरियर के साथ भेजे बिजली के बिल, उपभोक्ता परेशान

बिजली निगम की तरफ से ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को दो माह के एरियर के साथ बिजली के बिल भेज दिए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 03:51 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 03:51 PM (IST)
दो माह के एरियर के साथ भेजे बिजली के बिल, उपभोक्ता परेशान
दो माह के एरियर के साथ भेजे बिजली के बिल, उपभोक्ता परेशान

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: बिजली निगम की तरफ से ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को दो माह के एरियर के साथ बिजली के बिल भेज दिए गए हैं। ऐसे में नियमित रूप से बिल भरने वाले उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जहां उपभोक्ता बिलों को ठीक कराने के लिए दिनभर निगम कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं, वहीं निगम के अधिकारी उपभोक्ताओं सोमवार तक बिल ठीक होने की बात कहकर टरका रहे हैं।

चार माह बाद भेजे गए हैं बिल: बिजली निगम की तरफ से ग्रामीण क्षेत्र में आन दी स्पाट बिलिंग शुरू करने के लिए कार्य किया जा रहा था, जिसके चलते निगम की तरफ से अगस्त और अक्टूबर में आने वाले चार महीने के बिल अब भेजे गए हैं। निगम की तरफ से ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं के बिल दो माह में दिए जाते हैं। निगम की तरफ से हाल ही में भेजे गए चार माह के बिल में मई-जून का बिल भी जोड़कर भेज दिया गया है। ऐसे में जो उपभोक्ता नियमित रूप से बिल जमा करते हैं, उनके लिए बेवजह परेशानी खड़ी हो गई है। दिनभर लोग बिलों को ठीक कराने के लिए निगम कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं। उपभोक्ताओं ने निगम के अधिकारियों से इस समस्या का समाधान कराने की मांग की है। निगम की ओर से आन दी स्पाट बिलिग शुरू की गई है। नया सिस्टम शुरू होने से कुछ उपभोक्ताओं के बिलों में दिक्कत है सभी में नहीं है। हमने हिसार कार्यालय में बिलों को ठीक करने के लिए लिखा हुआ है सोमवार तक बिल ठीक हो जाएंगे। हमारे कार्यालय में भी बिल ठीक किए जा रहे हैं।

- विजयपाल, एसडीओ सब अर्बन

chat bot
आपका साथी