क्लब सदस्यों ने पार्क में चलाया स्वच्छता अभियान

स्टार यूथ क्लब की ओर से स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई अभियान चलाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 05:43 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 05:43 PM (IST)
क्लब सदस्यों ने पार्क में चलाया स्वच्छता अभियान
क्लब सदस्यों ने पार्क में चलाया स्वच्छता अभियान

जासं, रेवाड़ी: स्टार यूथ क्लब की ओर से स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान क्लब के सदस्यों की ओर से सेक्टर एक स्थित पार्क की सफाई करते हुए कचरे को एक स्थान पर एकत्रित किया गया। क्लब प्रधान उपेंद्र यादव ने कहा कि आसपास साफ-सफाई करके न केवल पर्यावरण को स्वच्छ रखा जा सकता है, बल्कि गंदगी के कारण फैलने वाली बीमारियों को भी काफी हद कम किया जा सकता है। उन्होंने लोगों को अपने आसपास साफ-सफाई करने की अपील की। इस मौके पर कृष्ण कुमार, करण सिंह, सौरभ, राजेंद्र, हैपी, अक्षय, पंकज शर्मा मौजूद रहे। शिविर में मरीजों ने कराई स्वास्थ्य जांच

संस, धारूहेड़ा: गांव महेश्वरी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल के सौजन्य से रविवार को एक दिवसीय हृदय, इंटरनल मेडिसिन एवं हड्डी रोग जांच शिविर लगाया गया। शिविर का शुभारंभ समाजसेवी रणधीर सिंह ने किया। हृदय रोग विशेषज्ञ डा. एसके तनेजा, डा. अर्शदीप कोर, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. अंसारी ने मरीजों की जांच के साथ-साथ परामर्श और दवाईयां वितरित कीं। शिविर में 108 मरीजों ने जांच करवाई। इस मौके पर बेस्टेक सोसायटी के प्रधान मनोज कुमार, निवर्तमान सरपंच महेश्वरी जोगेंद्र सिंह, संतलाल, महेंद्र, जगत सिंह, मनमोहन, जयप्रकाश, हरिओम, उमेद, मनजीत, इंद्रजीत आदि मौजूद रहे। सुखमणी साहिब पाठ का आयोजन

जासं, रेवाड़ी: शहर के निर्माणाधीन पंजाबी भवन में सुखमणी साहिब पाठ का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की। समाज के प्रधान एडवोकेट सचिन मलिक ने सभी कार्यकारिणी के सदस्य तथा स्वयंसेवकों का सहयोग के लिए आभार जताया। कार्यक्रम के संयोजक ओमप्रकाश खुराना ने बताया कि पंजाबी भवन में यह कार्यक्रम काफी समय पूर्व से प्रस्तावित था, लेकिन कोरोनाकाल के कारण स्थगित हो गया था। समाज के सभी बुजुर्गों का मन था कि पंजाबी भवन में किसी भी कार्यक्रम की बुकिग से पहले गुरु का लंगर कार्यक्रम होना चाहिए। कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने इस प्रस्ताव पर अपनी सहमति जताई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज के सभी लोगों का सहयोग प्रशंसनीय रहा। आशा किरण की छात्राओं को कराया योग अभ्यास

संस, धारूहेड़ा: नंदरामपुर बास स्थित आशा किरण संस्थान में रह रही छात्राओं के लिए योग शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव के मार्गदर्शन और आयुष विभाग के सहयोग से आयोजित शिविर में छात्राओं को प्रतिदिन योग करते हुए अपने आपको शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के उपाय बताए। विशेषज्ञ नितिन यादव ने योग अभ्यास कराते हुए विभिन्न आसनों के फायदे बताए। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी वर्षा जैन ने कहा कि अपनी दिनचर्या में योग को शामिल करना चाहिए। इस मौके पर आयुश विभाग से नितिन यादव और आशा किरण से अलेयम्मा जोसभ ने मार्गदर्शन किया।

chat bot
आपका साथी