50 फीसद विद्यार्थियों के साथ आइटीआइ में कक्षाएं शुरू

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आइटीआइ) में 50 फीसद विद्यार्थियों के साथ नए सत्र की कक्षाएं शुरू हो गई हैं। कोरोना संक्रमण के चलते कक्षाओं में कोविड गाइडलाइन का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Jan 2021 05:19 PM (IST) Updated:Wed, 13 Jan 2021 05:19 PM (IST)
50 फीसद विद्यार्थियों के साथ आइटीआइ में  कक्षाएं शुरू
50 फीसद विद्यार्थियों के साथ आइटीआइ में कक्षाएं शुरू

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आइटीआइ) में 50 फीसद विद्यार्थियों के साथ नए सत्र की कक्षाएं शुरू हो गई हैं। कोरोना संक्रमण के चलते कक्षाओं में कोविड गाइडलाइन का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। आइटीआइ में संचालित सभी ट्रेडों में 50-50 फीसद विद्यार्थी संख्या के साथ कक्षाएं लग रही हैं। 50 फीसद विद्यार्थियों को सोमवार, मंगलवार व बुधवार को बुलाया जाता है। जबकि बाकी को बृहस्पतिवार, शुक्रवार व शनिवार को बुलाया जाता है। फिजिकल कक्षाएं शुरू होने के बावजूद आनलाइन माध्यम से भी पढ़ाई पहले की तरह जारी है। वाट्सएप के माध्यम से विद्यार्थियों के पास पाठ्य सामग्री भेजी जा रही है ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। खाली सीटों पर शुरू हुए दाखिले आइटीआइ में प्रथम वर्ष की खाली सीटों के प्रति संस्थान स्तर पर बुधवार से दाखिले शुरू हो गए हैं। कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की ओर से वंचित विद्यार्थियों को दाखिले का अंतिम मौका दिया गया है। संस्थान स्तर पर 16 जनवरी तक दाखिला प्रक्रिया चलेगी। संस्थानों में दोपहर 12 बजे तक आने वाले विद्यार्थियों की मेरिट लिस्ट बनाकर दाखिले दिए जा रहे हैं। इसमें कोई आरक्षण लागू नहीं होगा। विद्यार्थी जिस संस्थान में दाखिले के इच्छुक हैं, उसमें 16 जनवरी को दोपहर 12 बजे तक अपना मेरिट कार्ड जमा कराना होगा। सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ मौके पर दाखिला फीस आफलाइन या आनलाइन माध्यम से जमा कराने के लिए संस्थान में संपर्क करना होगा। संस्थानवार रिक्त सीटों की संख्या दाखिला पोर्टल आनलाइन.आइटीआइएचआरवाई.काम पर देखी जा सकती है।

-----------

जो विद्यार्थी किसी कारणवश अभी तक दाखिला नहीं ले पाए हैं, वे आनलाइन आवेदन करके संस्थान में आकर दाखिला ले सकते हैं।

- सुनील यादव, प्राचार्य राजकीय आइटीआइ रेवाड़ी

chat bot
आपका साथी