चित्रगुप्त सभा ने किया मेधावी बच्चों का सम्मान

कुतुबपुर के श्री चित्रगुप्त मंदिर में श्री चित्रगुप्त सभा की ओर से वार्षिक सभा का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 04:59 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 04:59 PM (IST)
चित्रगुप्त सभा ने किया मेधावी बच्चों का सम्मान
चित्रगुप्त सभा ने किया मेधावी बच्चों का सम्मान

जागरण संवादाता, रेवाड़ी: कुतुबपुर के श्री चित्रगुप्त मंदिर में श्री चित्रगुप्त सभा की ओर से वार्षिक सभा का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी बच्चों का सम्मान किया गया। सभा के सचिव केके सक्सेना के संचालन में अध्यक्ष डा. शिवशांत चंद्रा द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद मुख्य अतिथि ओमवती सक्सेना ने मेधावी बच्चों के साथ समाज के लोगों को सम्मानित किया।

तनिष्का माथुर, देवांशु सक्सेना, अक्षत श्रीवास्तव, देवांश भटनागर, मृदुल भटनागर, आरोही कुलश्रेष्ठ, मीनल सक्सेना, आदिया श्रीवास्तव, अन्वेशना कुलश्रेष्ठ, पीयूष माथुर आदि विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न और उत्कृष्टता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इसके अलावा डा. आदेश सक्सेना और मित्रा सक्सेना ने श्री अश्विनी सक्सेना स्मृति छात्रवृत्ति तथा डा.शांभव चंद्रा और डा. अभिलाषा मेहता चंद्रा ने श्रीमती उर्मिला चंद्रा मेधावी छात्रवृति बच्चों को प्रदान की गई। इस मौके पर सभा की नई कार्यकारिणी का भी गंठन किया गया। इसमें डा. एसएन सक्सेना और डा. तारा सक्सेना को संरक्षक बनाया गया। इसके अलावा डा. आदेश सक्सेना को अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। संजय माथुर को सचिव जबकि डा. रंजनी चंद्रा को महिला विग की अध्यक्ष का प्रभार सौंपा गया।

कार्यक्रम के दौरान आरोही, अनवेशना, मीनल, आकर्षो, डा. आदेश सक्सेना, डा. ललित मोहन सक्सेना, केके सक्सेना, डा. शिवशांत चंद्रा, डा. रचना श्रीवास्तव, डा. रजनी चंद्रा, डा. नमिता कुलश्रेष्ठ, आदिया, संजय माथुर ने गीत, भजन और नृत्यों की प्रस्तुति से समा बांध दिया। इस मौके पर डा. हरिओम कुलश्रेष्ठ, मनीष निगम, दिनेश माथुर, विनय भटनागर, प्रिया मोहन श्रीवास्तव, डा. मित्रा सक्सेना, सुमन निगम, अनुपम कुलश्रेष्ठ, इंदु श्रीवास्तव, अमृता श्रीवास्तव, मोना माथुर, राकेश माथुर, अंकुर सक्सेना, राम कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी