युवाओं से वोट बनवाकर लोकतंत्र मजबूत करने का आह्वान

गुरुग्राम मंडल के आयुक्त राजीव रंजन ने युवाओं का आह्वान किया कि लोकतंत्र में मतदाता की अहम भूमिका होती है। मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने में 18 साल से अधिक आयु वर्ग के युवा निर्धारित फार्म भरकर संबंधित बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) के पास जमा करवा सकते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Nov 2021 03:58 PM (IST) Updated:Fri, 19 Nov 2021 03:58 PM (IST)
युवाओं से वोट बनवाकर लोकतंत्र मजबूत करने का आह्वान
युवाओं से वोट बनवाकर लोकतंत्र मजबूत करने का आह्वान

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: गुरुग्राम मंडल के आयुक्त राजीव रंजन ने युवाओं का आह्वान किया कि लोकतंत्र में मतदाता की अहम भूमिका होती है। मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने में 18 साल से अधिक आयु वर्ग के युवा निर्धारित फार्म भरकर संबंधित बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) के पास जमा करवा सकते हैं।

गुरुग्राम मंडल आयुक्त ने शुक्रवार को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान के दौरान जो भी कमी आती है उसके बारे में उन्हें व राज्य चुनाव आयोग को अवगत करवाएं। औद्योगिक क्षेत्रों में श्रमिकों के नए वोट बनवाने पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने सभी बीएलओ को अपने बूथों पर 30 नवंबर तक उपस्थित रहने के निर्देश दिए। शनिवार और रविवार को अवकाश के दिन 27 और 28 नवंबर को बीएलओ अपने मतदान केंद्र पर उपस्थित रहकर मतदाताओं से दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी और उपायुक्त यशेंद्र सिंह ने बताया कि इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर में ब्रांड एंबेसडर लगाया हुआ है। उपायुक्त ने विशेष अभियान के तहत यदि कोई भी बीएलओ अपने कार्य में कोताही बरतेगा तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाने की चेतावनी दी। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के दौरान जिला निर्वाचन कार्यालय को एक नवंबर से 18 नवंबर तक कुल 3,979 फार्म आफलाइन और आनलाइन माध्यम से प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि 72-बावल विस से 995 फार्म नंबर छह, 172 फार्म नंबर-सात, 86 फार्म नंबर-आठ और एक फार्म नंबर आठ ए सहित कुल 1254 फार्म, 73-कोसली विस से 1146 फार्म नंबर छह, 138 फार्म नंबर-सात, 140 फार्म नंबर-आठ और दस फार्म नंबर आठ ए सहित कुल 1434 फार्म तथा 74-रेवाड़ी विस से 1065 फार्म नंबर छह, 73 फार्म नंबर-सात, 136 फार्म नंबर-आठ और 17 फार्म नंबर आठ ए सहित कुल 1291 फार्म प्राप्त हुए हैं। मतदाता www.ठ्ठ1ह्यश्च.द्बठ्ठ पोर्टल व वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करके भी आनलाइन फार्म भर सकते हैं। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त आशिमा सांगवान, एसडीएम रेवाड़ी रविद्र यादव, एसडीएम कोसली होशियार सिंह, सीटीएम रोहित कुमार, तहसीलदार प्रदीप देशवाल, तहसीलदार कोसली जितेंद्र कुमार, अजय यादव, चुनाव कानूनगो संजय कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी