रैली निकालकर किया एचआइवी के प्रति जागरूक

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 06:04 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 06:04 PM (IST)
रैली निकालकर किया एचआइवी के प्रति जागरूक
रैली निकालकर किया एचआइवी के प्रति जागरूक

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य आयोजन नागरिक अस्पताल से जागरूकता रैली निकालकर किया गया। सिविल सर्जन डा. सुशील कुमार माही ने रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने एचआइवी के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि कोई भी बीमारी बताकर नहीं होती। जागरूकता से ही बीमारियों से बचाव संभव है।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में एचआइवी के प्रति और संवेदनशील और जागरूक होने की आवश्यकता है। संक्रमित व्यक्ति के साथ सहानुभूति पूर्वक बर्ताव करना चाहिए। वे भी समाज के अभिन्न अंग हैं। जिला में कुल 780 नागरिक एचआइवी से संक्रमित हैं। सभी नागरिकों को काउंसिलिग कर निराशा से बचने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उपसिविल सर्जन एवं एचआइवी जागरूकता नोडल अधिकारी डा. राजबीर सिंह ने जिला में एचआइवी संक्रमित नागरिकों की संख्या और निगरानी के प्रति किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।

इससे पहले निकाली गई जागरूकता रैली द्वारा शहर के मुख्य बाजार व चौक पर जाकर लोगो को एचआइवी एवं एड्स के बारे में जागरूक किया गया। अगले दो दिन गांवों में जाकर एचआइवी जांच व जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर उपसिविल सर्जन डा. अशोक कुमार, डा. विजय प्रकाश, एआरटी सेंटर इंचार्ज डा. खुशबू, आइसीटीसी काउंसलर सुमन यादव, पूनम यादव, मनोज कुमार, अश्वनी कुमार, सरोज यादव तथा ओएसटी केंद्र काउंसलर दीपचंद व मीनाकुमारी उपस्थित थे।

इनके अतिरिक्त टारगेट इंटरवैशन प्रोजेक्ट जिला रेडक्रास सोसायटी रेवाड़ी से प्रोजेक्ट मैनेजर पवन कोहली, काउंसलर आशा कुमारी, नवीन, मंजु कुमारी, रेडक्रास सोसायटी सब कमेटी सदस्य रमेश वशिष्ठ, गैर सरकारी संस्था विहान की कमलेश तथा गैरसरकारी संस्था से रेनू कुमारी उपस्थित थीं।

chat bot
आपका साथी