ओपन काउंसिलिग के लिए कल तक होंगे आवेदन

जागरण संवाददाता रेवाड़ी बहुतकनीकी संस्थानों में रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए संस्थान स्तर पर काउंसिलिग आयोजित की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 05:18 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 05:18 PM (IST)
ओपन काउंसिलिग के लिए कल तक होंगे आवेदन
ओपन काउंसिलिग के लिए कल तक होंगे आवेदन

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: बहुतकनीकी संस्थानों में रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए संस्थान स्तर पर काउंसिलिग आयोजित की जाएगी। इसमें शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को 27 सितंबर शाम पांच बजे तक संस्थान में आवेदन करना होगा। वहीं, विद्यार्थी निर्धारित आवेदन प्रोफोर्मा भरकर संस्थान की ईमेल आइडी पर अपने प्रमाण पत्रों सहित अंतिम तारीख तक भेज सकते हैं। विद्यार्थी आवेदन पत्र संस्थान की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके पश्चात 29 सितंबर को विद्यार्थियों को आवेदन के आधार पर रैंक कार्ड जारी किया जाएगा। 30 सितंबर को सभी वर्गों के लिए संस्थान स्तर पर ओपन आनलाइन काउंसिलिग की जाएगी। एक अक्टूबर को सभी वर्ग की आरक्षित सीटों को मर्ज करते हुए काउंसिलिग की जाएगी। चार अक्टूबर से पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर भरेंगी सीटें:

अगर संस्थान में किसी कारणवश ओपन आनलाइन काउंसिलिग के बाद भी सीटें खाली रहती हैं तो चार से 25 अक्टूबर तक इन सीटों को पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर भरा जाएगा। प्रतिदिन दोपहर 12 बजे तक आवेदन लिए जाएंगे तथा दोपहर दो बजे मेरिट के आधार पर दाखिले कर दिए जाएंगे। जिले में स्थिति दोनों राजकीय बहुतकनीकी संस्थानों लिसाना व धामलावास में अभी तक दो काउंसिलिग के आधार पर करीब 70 फीसद सीटों पर दाखिले हो चुके हैं। अब ओपन काउंसिलिग के बाद दोनों की संस्थानों में सीटें भरने की उम्मीद है। जो विद्यार्थी किसी कारणवश अभी तक दाखिला नहीं ले पाए हैं, उनके लिए यह अच्छा मौका है। विद्यार्थी संस्थान स्तर पर आयोजित होने वाली ओपन आनलाइन काउंसिलिग में शामिल होने के लिए 27 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

- सुखबीर यादव, प्राचार्य राजकीय बहुतकनीकी संस्थान लिसाना

chat bot
आपका साथी