सैनिक स्कूल में कल तक होंगे आवेदन

डीसी यशेंद्र सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के तहत सैनिक स्कूल रेवाड़ी में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए छठी कक्षा में प्रवेश के लिए 26 अक्टूबर तक आनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 05:03 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 05:03 PM (IST)
सैनिक स्कूल में कल तक होंगे आवेदन
सैनिक स्कूल में कल तक होंगे आवेदन

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: डीसी यशेंद्र सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के तहत सैनिक स्कूल रेवाड़ी में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए छठी कक्षा में प्रवेश के लिए 26 अक्टूबर तक आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। प्रवेश परीक्षा का आयोजन नौ जनवरी 2022 को किया जाएगा। उन्होंने बताया छठी कक्षा में प्रवेश के लिए विद्यार्थी की 31 मार्च 2021 को आयु 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए अर्थात छात्र और छात्राओं का जन्म एक अप्रैल 2010 से 31 मार्च 2012 के मध्य होना चाहिए (दोनों तिथियां शामिल)। उम्मीदवारों को इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए 26 अक्टूबर 2021 तक वेबसाइट www.ड्डद्बह्यह्यद्गद्ग.ठ्ठह्लड्ड.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर आनलाइन पंजीकरण करवाना होगा। इस परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा किया जाएगा। आनलाइन पंजीकरण के लिए अनुसूचित जाति और जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 400 रुपये तथा अन्य सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए 550 रुपये पंजीकरण शुल्क निर्धारित किया गया है। जेएनवी में कक्षा छठी व नौवीं में प्रवेश हेतु करें आनलाइन आवेदन

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: जवाहर नवोदय विद्यालय नैचाना में सत्र 2022-23 के तहत कक्षा छठी में प्रवेश के लिए आगामी 30 नवंबर तथा कक्षा नौवीं में 31 अक्टूबर तक आनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। विद्यालय के प्राचार्य सुरेंद्र कुमार ने बताया कि विद्यार्थी www.ठ्ठड्ड1श्रस्त्र4ड्ड.द्दश्र1.द्बठ्ठ के माध्यम से जेएनवी में कक्षा छठी और नौवीं में प्रवेश हेतु आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कक्षा छठी में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल 2022 तथा कक्षा नौवीं में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा नौ अप्रैल 2022 को जिले के विभिन्न स्कूलों में आयोजित होगी। इस बारे में अधिक जानकारी जवाहर नवोदय विद्यालय नैचाना से प्राप्त की जा सकती है। एजुसेट स्कूल चौकीदार यूनियन की बैठक कल

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: एजुसेट स्कूल चौकीदार यूनियन की ओर से 26 अक्टूबर को सुबह साढ़े नौ बजे नेताजी सुभाष चंद्रबोस पार्क में एक बैठक होगी। यूनियन के जिला प्रधान देवेंद्र कुमार ने बताया कि बैठक में बकाया एरियर और मानदेय को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा। इसके पश्चात प्रदर्शन करते हुए मांगों को लेकर उपायुक्त यशेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

chat bot
आपका साथी