गुरु शिष्य परंपरा प्रशिक्षण योजना के तहत आवेदन आमंत्रित

उत्तर-मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज की ओर से गुरु शिष्य परंपरा प्रशिक्षण योजना 2021-22 के तहत लुप्त होती विभिन्न विद्याओं में मुख्यत लोकनृत्यों / लोकगीतों / लोकगाथाओं / लोकनाट्यों एवं विभिन्न लोकवाद्य यंत्रों की प्रत्येक विद्या के पारंगत तीन से चार प्रशिक्षकों (गुरुओं) के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 04:01 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 04:01 PM (IST)
गुरु शिष्य परंपरा प्रशिक्षण योजना के तहत आवेदन आमंत्रित
गुरु शिष्य परंपरा प्रशिक्षण योजना के तहत आवेदन आमंत्रित

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: उत्तर-मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज की ओर से गुरु शिष्य परंपरा प्रशिक्षण योजना 2021-22 के तहत लुप्त होती विभिन्न विद्याओं में मुख्यत: लोकनृत्यों / लोकगीतों / लोकगाथाओं / लोकनाट्यों एवं विभिन्न लोकवाद्य यंत्रों की प्रत्येक विद्या के पारंगत तीन से चार प्रशिक्षकों (गुरुओं) के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर-मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज को लोकनृत्यों / लोकगीतों / लोकगाथाओं / लोकनाट्यों एवं विभिन्न लोकवाद्य यंत्रों की प्रत्येक विद्या के पारंगत प्रशिक्षकों की प्रशिक्षण हेतु आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि उक्त विद्याओं में पारंगत प्रशिक्षक अपना नाम, पता एवं दूरभाष नंबर सहित अन्य विवरण निदेशक कलां एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा, एससीओ नंबर-29, सेक्टर 7-सी, मध्य मार्ग, चंडीगढ़ भेज सकते हैं ताकि उनका विवरण उत्तर-मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज को भिजवाया जा सके।

सामाजिक सद्भाव मंच के चुनाव 14 को

जासं, रेवाड़ी: सामाजिक सद्भाव मंच के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव आगामी 14 नवंबर को होंगे। मंच के अध्यक्ष डा. कंवर सिंह यादव ने बताया कि मंच के नव आजीवन सदस्य बनाने की प्रक्रिया भी आरंभ हो गई है। जिला निवासी महिलाएं तथा पुरुष सोसायटी सहायक रजिस्ट्रार कार्यालय के निर्देशानुसार सामाजिक सद्भाव मंच का आजीवन सदस्य तथा चयनित हो जाने पर मंच का पदाधिकारी या कार्यकारिणी सदस्य भी बन सकता है। अन्य जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस को सेक्टर तीन स्थित मंच के कार्यालय में व्यक्तिगत या कार्यालय के दूरभाष नंबर 01274-261052 से सुबह 10 से शाम चार बजे तक संपर्क किया जा सकता है। मूक-बधिर स्कूल में चोरी

जासं, रेवाड़ी: सूर्याेदय एजुकेशन सोसायटी की ओर से जसवंत नगर में में मूक-बधिर और मानसिक दिव्यांग बच्चों के लिए स्कूल चलाया जा रहा है। संस्था के सदस्य संजीव वशिष्ठ ने शिकायत में कहा है कि 20 अक्टूबर की रात को चोरों ने स्कूल में सेंध लगा दी। चोर स्कूल से कंप्यूटर, प्रिटर, एलइडी, सीसीटीवी कैमरा तोड़ गए और डीवीआर, वाईफाई, कंप्यूटर हार्ड डिस्क व रजिस्टर आदि चोरी कर ले गए। चोरों ने अंदर रखी अलमारियों के ताले भी तोड़ दिए। चोरों ने स्कूल में काफी नुकसान पहुंचाया है। रामपुरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी