बीफार्मेसी में खाली सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन शुरू

विद्यार्थियों को 4 नवंबर तक बी-फार्मेसी विभाग के चेयरपर्सन को उनकी ई-मेल आइडी पर अपना आवेदन फार्म भरकर भेजना होगा। इसके बाद संस्थान स्तर की काउंसिलिग के लिए रैंक कार्ड जारी किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 05:00 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 05:00 PM (IST)
बीफार्मेसी में खाली सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन शुरू
बीफार्मेसी में खाली सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन शुरू

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर में संचालित बीफार्मेसी कोर्स की खाली सीटों पर सत्र 2020-21 में दाखिले के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। विद्यार्थियों को 4 नवंबर तक बी-फार्मेसी विभाग के चेयरपर्सन को उनकी ई-मेल आइडी पर अपना आवेदन फार्म भरकर भेजना होगा। इसके बाद संस्थान स्तर की काउंसिलिग के लिए रैंक कार्ड जारी किया जाएगा। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार बीफार्मेसी में दाखिले का कार्यक्रम लंबा चला है। इसके बावजूद 13 सीटें खाली बची हुई हैं।

दाखिले का कार्यक्रम:

- 4 नवंबर तक विद्यार्थियों को बी-फार्मेसी विभाग के चेयरपर्सन को उनकी ई-मेल आइडी पर आवेदन भेजना होगा।

- 5 नवंबर को रैंक कार्ड जारी किया जाएगा।

- 6 नवंबर को संस्थान स्तर पर सभी वर्गों की सीटों को बिना मर्ज किए काउंसिलिग होगी।

- 7 नवंबर को संस्थान स्तर पर एससी व एससीडी वर्गों की सीटों को मर्ज करके काउंसिलिग होगी।

- 9 नवंबर को संस्थान स्तर पर बिना रिजर्वेशन के काउंसिलिग होगी।

-------------

बी-फार्मेसी की खाली सीटों पर आवेदन शुरू हो गए हैं। विद्यार्थी 4 नवंबर तक आवेदन फार्म भरकर ई-मेल आइडी पर भेज सकते हैं। विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से आवेदन फार्म डाउनलोड कर सकते हैं।

- सुनील कुमार, विभागाध्यक्ष, बीफार्मेसी, आइजीयू

chat bot
आपका साथी