6,321 पशुओं का किया टीकाकरण

पशुपालन विभाग की ओर से पशुओं में होने वाले मुंह-खुर रोग से बचाव के लिए चलाया गया टीकाकरण अभियान संपन्न हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 05:19 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 05:19 PM (IST)
6,321 पशुओं का किया टीकाकरण
6,321 पशुओं का किया टीकाकरण

संस, धारूहेड़ा: पशुपालन विभाग की ओर से पशुओं में होने वाले मुंह-खुर रोग से बचाव के लिए चलाया गया टीकाकरण अभियान संपन्न हो गया है। विभाग की टीम ने धारूहेड़ा में 6,321 पशुओं को टीकाकरण किया। पशुपालन विभाग धारूहेड़ा के प्रभारी डा. धर्मपाल पूनिया ने बताया कि प्रदेश सरकार पशुधन को बढ़ावा देने एवं संरक्षण पर विशेष ध्यान दे रही है। सरकार के दिशा- निर्देशों के तहत पशुपालन विभाग द्वारा छह दिसंबर तक धारूहेड़ा में टीकाकरण चलाया गया। उन्होंने कहा कि अगर कोई पशुपालक किसी कारण से अपने पशुओं को टीका नहीं लगवा पाएं हैं तो वह 15 दिसंबर तक पशु अस्पताल में टीका लगवा सकते हैं। संगठन को मजबूती को लेकर किया विमर्श

जासं, रेवाड़ी: हरियाणा राज्य चतुर्थ श्रेणी सरकारी कर्मचारी यूनियन के तत्वावधान में जिला प्रधान संजय कुमार भटसाना की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। बैठक में संगठन की मजबूती को लेकर यूनियन पदाधिकारियों की तरफ से विचार-विमर्श किया गया। इसके अलावा कर्मचारियों के वेतन को लेकर भी चर्चा की गई। यूनियन के जिला प्रधान संजय कुमार ने बताया कि 17 दिसंबर को सर्व कर्मचारी संघ के पूर्व राज्य प्रधान धर्मबीर फौगाट आएंगे। इस दौरान संगठन की मजबूती से लेकर यूनियन की आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 12 दिसंबर को जिला सचिवालय पर प्रदर्शन कर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा। कोरोना से बचने के लिए गाइडलाइन का पालन करें

संस, कोसली: स्थानीय नागरिक अस्पताल के एसएमओ डा. चितरंजन ने कहा है कि कोरोना महामारी का प्रकोप अभी खत्म नहीं हुआ है। महामारी का वायरस अलग-अलग रूपों में सामने आ रहा है, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी लापरवाही महंगी साबित हो सकती है। उन्होंने बताया कि सोमवार को नागरिक अस्पताल कोसली में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा 70 लोगों को कोरोनारोधी टीके की पहली तथा दूसरी डोज लगाई गई। 212 लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच

संस, धारूहेड़ा: यहां के वार्ड -16 में हरियाणा स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी व आरपी एजुकेशन सोसायटी के सौजन्य से एक दिवसीय निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। शिविर का शुभारंभ वार्ड-16 की पार्षद मनीषा सैनी ने किया। उन्होंने कहा कि आजकल गलत खान-पान के चलते तरह तरह बीमारियां शरीर में पनप रही हैं, हमें ऐसे स्वास्थ्य जांच शिविरों का लाभ उठाना चाहिए। शिविर में डा. सुरेखा, ललिता शौर्य व सीमा ने 212 लोगों को स्वास्थ्य जांच की तथा दवाइयां वितरित की। इस मौके पर राकेश सैनी, रिकू अग्रवाल, सुदंरलाल, पार्वती, जगराम, सुशीला, संतोष, विजयपाल चौहान, मुन्नी लाल, सोनम देवी, लीलूराम आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी