गणतंत्र दिवस पर कृषिमंत्री जेपी दलाल फहराएंगे तिरंगा

जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि कृषिमंत्री जेपी दलाल राव तुलाराम स्टेडियम में ध्वजारोहण करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 03:27 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 03:27 PM (IST)
गणतंत्र दिवस पर कृषिमंत्री जेपी दलाल फहराएंगे तिरंगा
गणतंत्र दिवस पर कृषिमंत्री जेपी दलाल फहराएंगे तिरंगा

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि कृषिमंत्री जेपी दलाल राव तुलाराम स्टेडियम में ध्वजारोहण करेंगे। गणतंत्र दिवस समारोह वर्चुअल तरीके से मनाया जाएगा। इससे पूर्व कृषि मंत्री बावल रोड स्थित युद्ध स्मारक स्थल पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का सुबह 9:58 बजे सीधा प्रसारण यू-ट्यूब चैनल द्धह्लह्लश्चश्चह्य/www.4श्रह्वह्लह्वढ्डद्ग.ष्श्रद्व/ष्द्धड्डठ्ठठ्ठद्गद्य/ह्वष्द्मरूस्त्र9ह्ल3द्धद्वन्ढ्ड2हृयद्दष्टश्वयह्रढ्डद्द पर देख सकते हैं। बदले गए मुख्यातिथि गणतंत्र दिवस समारोह पर पहले परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा को बतौर मुख्यातिथि आना था लेकिन सोमवार को अचानक से ही मुख्यातिथि बदल दिए गए। अब कृषि मंत्री जेपी दलाल को मुख्यातिथि बनाया गया। जिलास्तरीय समारोह में होने वाले कार्यक्रमों में भी कटौती की गई है। इसके तहत एक घंटे के अंदर जिलास्तरीय समारोह का समापन करना है। प्रतिभागियों की संख्या कम करने के साथ स्वतंत्रता सेनानियों और बलिदानियों के स्वजन को घर पर जाकर सम्मानित किया जाएगा। इस बार लेजियम की प्रस्तुति, एनएसएस की परेड नहीं दिखाई जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी कटौती की गई है। मुख्य अतिथि का संबोधन भी 15 से 20 मिनट तक सीमित कर दिया गया है। किसान आंदोलन के साथ ही कोविड-19 के चलते कार्यक्रम को सीमित किया गया है।

इसी प्रकार उपमंडलस्तरीय कार्यक्रम भी छोटे किए गए हैं। परेड में प्रतिभागियों की संख्या कम की गई है तथा सूर्य नमस्कार व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी कुछ बदलाव किए गए हैं। परेड में शामिल होंगी आशा व आंगनबाड़ी वर्कर जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस में इस बार आंगनबाड़ी और आशा वर्कर परेड करती हुईं नजर आएंगी। कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अग्रिम पंक्ति में रहते हुए कोविड संक्रमित और आम लोगों को घर घर पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की थी। स्टेडियम को किया जाएगा सैनिटाइज मंगलवार को गणतंत्र दिवस समारोह आरंभ होने से पहले पूरे परिसर को सैनिटाइज किया जाएगा। इसके लिए दमकल की गाड़ी से राव तुलाराम स्टेडियम के चारों ओर सैनिटाइजर का छिड़काव किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी