विवाद के बाद दो युवकों पर डंडों से किया हमला

उपमंडल के गांव झाड़ौदा स्थित ठेका से शराब लेने के दौरान गांव संगवाड़ी निवासी युवक का वहां खड़े युवकों से विवाद हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 05:19 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 05:19 PM (IST)
विवाद के बाद दो युवकों पर डंडों से किया हमला
विवाद के बाद दो युवकों पर डंडों से किया हमला

संवाद सहयोगी, कोसली: उपमंडल के गांव झाड़ौदा स्थित ठेका से शराब लेने के दौरान गांव संगवाड़ी निवासी युवक का वहां खड़े युवकों से विवाद हो गया। विवाद के बाद युवकों ने डंडों से हमला कर दिया। हमले में दो युवक घायल हुए हैं और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। पीड़ित युवक ने कोसली पुलिस को शिकायत दी है।

शिकायत में गांव संगवाड़ी निवासी राहुल ने कहा कि वह तीन नवंबर को गांव सांपली निवासी अपने दोस्त श्याम सुंदर, ज्योति व जिला गुरुग्राम के गांव खेड़की निवासी मिटू के साथ कार में गांव झाड़ौदा में शादी कार्यक्रम में गए थे। रात को सभी कार में वापस लौट रहे थे। वापस लौटते समय वह गांव झड़ौदा स्थित ठेका से शराब लेने के लिए रुक गए। ठेका के पास एक कार में कुछ युवक बैठे हुए थे और तीन-चार पास खड़े हुए थे। वह कार से उतरे तो वहां खड़े युवकों ने गाली दी। उन्होंने विरोध किया तो झगड़ा शुरू कर दिया। आरोपितों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। उनके दोस्त ज्योति बीच-बचाव के लिए पहुंचे तो उनके साथ भी डंडों से मारपीट शुरू की। मारपीट में दोनों घायल हो गए और आरोपित जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। उनके साथियों ने दोनों को रेवाड़ी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना के बाद कोसली थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची और घायलों के बयान दर्ज किए। पुलिस ने राहुल की शिकायत पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की है।

chat bot
आपका साथी