कृषि यंत्र चोरी करने का आरोप

लिस को दी शिकायत में गांव गजराज ने कहा कि तीन नवंबर की शाम को दो युवक मोटरसाइकिल पर उनके घर के पास पहुंचे थे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 05:03 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 05:03 PM (IST)
कृषि यंत्र चोरी करने का आरोप
कृषि यंत्र चोरी करने का आरोप

जासं, रेवाड़ी: पुलिस को दी शिकायत में गांव गजराज ने कहा कि तीन नवंबर की शाम को दो युवक मोटरसाइकिल पर उनके घर के पास पहुंचे थे। दोनों युवक घर के पास रखा कृषि यंत्र चोरी कर भाग गए। गजराज ने दोनों युवकों को चोरी करते हुए देख लिया। उन्होंने शोर मचाया तो दोनों वहां से फरार हो गए। गजराज ने शिकायत में आरोप लगाया है कि चोरी करने वाले आरोपित गांव धनोरा निवासी जयबीर व गोलू है। उन्होंने युवकों से संपर्क कर कृषि यंत्र वापस लौटाने के लिए कहा तो दोनों ने बताया कि उन्होंने कबाड़ी को बेच दिया। गजराज की शिकायत पर रोहडाई थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। निर्माणाधीन मकान से सामान चोरी

जासं, रेवाड़ी: पुलिस को दी शिकायत में खेडा मुरार निवासी नवल किशोर ने कहा है कि सरस्वती विहार की गली नंबर-नौ में उनके मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। मकान पेंट व टाइल का काम चल रहा है, जिसका सामान ग्राउंड फ्लोर पर बने एक कमरे में रखा हुआ था। शुक्रवार को कमरा का ताला टूटने की सूचना के बाद जब वह मौके पर पहुंचे वहां पर रखा सामान गायब था। उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मंडी से बाइकर्स फिर चोरी कर ले गए सरसों

जासं, रेवाड़ी: पुलिस को दी शिकायत में नई अनाज मंडी निवासी रामनिवास ने कहा है कि उनकी मंडी में आढ़त है और अनाज खरीदते व बेचते है। उनकी आढ़त के सामने सरसों की बोरियां रखी हुई है। शनिवार की शाम को करीब साढ़े सात बजे मोटरसाइकिल पर दो युवक आढ़त के सामने पहुंचे और 50 किलोग्राम सरसों की बोरी उठा कर फरार हो गए। इससे पहले भी 25 नवंबर की सुबह भी मोटरसाइकिल सवार युवक आढ़त के सामने से सरसों की एक बोरी उठा कर फरार हो गया था। चोरी करने वाला युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। दुकानदार ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। सेक्टर-तीन चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी