कोरोना संक्रमित चोरी का आरोपित सेंटर से हुआ फरार

गांव खरखड़ा स्थित कोविड सेंटर में भर्ती कोरोना संक्रमित चोरी का आरोपित फरार हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 03:13 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 03:13 PM (IST)
कोरोना संक्रमित चोरी का आरोपित सेंटर से हुआ फरार
कोरोना संक्रमित चोरी का आरोपित सेंटर से हुआ फरार

संवाद सहयोगी धारूहेड़ा : गांव खरखड़ा स्थित कोविड सेंटर में भर्ती कोरोना संक्रमित चोरी का आरोपित दीवार फांद कर फरार हो गया। फरार होने के दौरान आरोपित की गतिविधि सेंटर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। फरार हुआ युवक जिला महेंद्रगढ़ का रहने वाला है तथा कोरोना संक्रमित होने के बाद खरखड़ा में बनाए गए सेंटर में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। आरोपित के फरार होने के बाद से सेंटर में हड़कंप की स्थिति है। आरोपित के खिलाफ धारूहेड़ा थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

पुलिस के अनुसार जिला महेंद्रगढ़ के गांव धोलेड़ा निवासी संजय सिंह को पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में पकड़ा था। गिरफ्तारी के बाद जांच में आरोपित कोरोना संक्रमित पाया गया था। आरोपित को 20 अक्टूबर को अदालत से जमानत मिल गई थी तथा पुलिस ने उसे उपचार के लिए गांव खरखड़ा स्थित राजकीय कालेज में बनाए गए सेंटर में भर्ती कराया था। बृहस्पतिवार को संजय के अतिरिक्त सेंटर में एक और मरीज भर्ती था। शाम को स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मरीजों के लिए खाना देने पहुंचे तो संजय वहां नहीं था। आरोपित की तलाश की, परंतु उसका कहीं पता नहीं लग पाया। सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो आरोपित सेंटर की दीवार फांदकर भागता हुआ दिखाई दिया। सेंटर के प्रभारी डा. नरेंद्र सिंह ने पुलिस को मामले की सूचना दी। फरार आरोपित द्वारा अन्य लोगों को भी संक्रमित करने का अंदेशा था। पुलिस ने आरोपित के परिजनों से संपर्क किया तो पता लगा कि सेंटर से भागने के बाद वह अपने घर पहुंच गया था। धारूहेड़ा पुलिस ने डा. नरेंद्र सिंह की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

chat bot
आपका साथी