क्राइम खबरें: स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि रविवार को गोकल गेट चौकी पुलिस को सूचना मिली कि कनीना निवासी एक युवक नशा बेचता है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 03:43 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 03:43 PM (IST)
क्राइम खबरें: स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार
क्राइम खबरें: स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार

जासं, रेवाड़ी: पुलिस ने बताया कि रविवार को गोकल गेट चौकी पुलिस को सूचना मिली कि कनीना निवासी एक युवक नशा बेचता है। अभी वह मोहल्ला नई आबादी से स्मैक लेकर आ रहा है। सूचना पर पुलिस की टीम नई आबादी में पहुंच गई। पुलिस को देखकर सामने से आ रहा युवक वापस मुड़ गया और भागने का प्रयास किया। पुलिस ने युवक को मौके पर ही काबू कर लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम व पता कनीना के वार्ड नंबर आठ निवासी निरंजन बताया। तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपित से 18 ग्राम स्मैक बरामद की है। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह यह स्मैक नई आबादी से मुकेश रोहतकिया नाम के व्यक्ति से लेकर आया है। गोकलगेट चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। पिकअप की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत

संवाद सहयोगी, कोसली: गांव गढ़ी निवासी महेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि 17 अक्टूबर को उनके पिता घर के निकट स्थित आंगनबाड़ी सेंटर के सामने सड़क किनारे खड़े हुए थे। इसी दौरान वहां खड़ी पिकअप के चालक ने गाड़ी को पीछे की तरफ चला दिया और उनके पिता को टक्कर मार दी। उनके पिता पिकअप गाड़ी में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गए। चालक राजेश उर्फ काला पिकअप गाड़ी वहीं छोड़कर फरार हो गया। स्वजन ने इंद्राज को उपचार के लिए रेवाड़ी स्थित अस्पताल लेकर गए, जहां से उन्हें रोहतक पीजीआइ के लिए रेफर कर दिया गया। पीजीआइ में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद नाहड़ चौकी पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव स्वजन को सौंप दिया और महेश कुमार की शिकायत पर पिकअप चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी