कट्टा के साथ एक युवक गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि सोमवार की शाम को सीआइए टीम गांव नंदरामपुर बास के निकट गश्त पर थी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 04:38 PM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 04:38 PM (IST)
कट्टा के साथ एक युवक गिरफ्तार
कट्टा के साथ एक युवक गिरफ्तार

संस, धारूहेड़ा: पुलिस ने बताया कि सोमवार की शाम को सीआइए टीम गांव नंदरामपुर बास के निकट गश्त पर थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि टाइल रोड पर बांध के निकट एक युवक अवैध हथियार के साथ खड़ा हुआ है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देख युवक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन उसे मौके पर ही दबोच लिया गया। पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपित से एक कट्टा बरामद कर लिया। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम अलवर के गांव बनबीरपुर निवासी ललित उर्फ सैम बताया। आरोपित युवक आपराधिक प्रवृति का है। सीआइए ने आरोपित को आगामी कार्रवाई के लिए धारूहेड़ा थाना पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांजा बेचते एक आरोपित को दबोचा

जासं, रेवाड़ी: जगन गेट चौकी पुलिस को सोमवार की रात सूचना मिली कि मोहल्ला मुफ्तिवाड़ा निवासी एक व्यक्ति अपने घर के सामने खड़ा गांजा बेच रहा है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपित को दबोच लिया गया। आरोपित अपना नाम मुफ्तिवाड़ा निवासी लालचंद उर्फ कालू बताया। सूचना के बाद डीएसपी मोहम्मद जमाल मौके पर पहुंचे। तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपित से 130 ग्राम गांजा और 1500 रुपये बरामद कर लिए। जगन गेट चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। विद्यार्थियों को किया सम्मानित

संस, कोसली: गांव नाहड़ के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एक कार्यक्रम हुआ। इसमें शहीद एवं पूर्व सैनिक, अर्ध सैनिक कल्याण समिति नाहड़ के तत्वावधान में आयोजित हुए शहीद सम्मान समारोह में शामिल विद्यार्थियों और देश भक्ति की रागनी गाने वाली छात्राओं पूजा, शबनम और सुमन को पुरस्कृत किया गया। सराहनीय सेवाओं के लिए प्राइमरी अध्यापिका संतोष यादव को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य नरेंद्र सिंह और मंच संचालन दिनेश ने किया। विद्यार्थियों को शहीद परिवार के मांगेराम, रणवीर सिंह द्वारा प्रसाद वितरित किया गया। महावीर सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। समिति के अध्यक्ष हरि सिंह, सुरेश कुमार, महावीर सिंह, रामकृष्ण भारद्वाज, शिव सहाय, रोशनलाल, मांगेराम, रणबीर सिंह, राम अवतार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी