70 हजार ने नहीं लगवाई दूसरी डोज, अब घर पहुंचेगी टीम

कोरोना का कहर कम हुआ तो लोग भी बेपरवाह हो गए हैं। पहले जहां वैक्सीन के लिए मारामारी हो रही थी वहीं अब स्थिति पूरी तरह से उलट हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 05:16 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 05:16 PM (IST)
70 हजार ने नहीं लगवाई दूसरी डोज, अब घर पहुंचेगी टीम
70 हजार ने नहीं लगवाई दूसरी डोज, अब घर पहुंचेगी टीम

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : कोरोना का कहर कम हुआ तो लोग भी बेपरवाह हो गए हैं। पहले जहां वैक्सीन के लिए मारामारी हो रही थी वहीं अब स्थिति पूरी तरह से उलट हो गई है। स्वास्थ्य विभाग वैक्सीन के लिए लोगों का इंतजार कर रहा है और लोग केंद्रों पर वैक्सीन लगवाने ही नहीं पहुंच रहे। बड़ी मुसीबत यह है कि जिला में 70 हजार के करीब ऐसे लोग हैं, जिन्होंने पहली डोज तो लगवा रखी है लेकिन समय पूरा होने के बावजूद दूसरी डोज लगवाने नहीं पहुंच रहे हैं। इन लोगों को दूसरी डोज लगाना अब स्वास्थ्य विभाग के लिए भी चुनौती बन गया है। घर से लेकर आएंगे डोज लगाने

जिला में कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति लोगों में शुरुआत से ही खासा उत्साह रहा है। अभी तक करीब साढ़े 9 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। एक माह पूर्व तक भी वैक्सीन को लेकर लंबी-लंबी लाइनें लग रही थी लेकिन अब जब से कोरोना का प्रकोप कम हुआ है तब से लोगों का उत्साह भी ठंडा पड़ता जा रहा है। आलम यह है कि वैक्सीन की पहली डोज लगवाने के बाद लोग दूसरी डोज लगवाने नहीं पहुंच रहे हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग के माथे पर भी बल पड़ रहे हैं क्योंकि जब तक दूसरी डोज नहीं लगेगी वैक्सीनेशन को पूरा नहीं माना जाएगा। करीब 70 हजार ऐसे लोग हैं जो लापरवाही बरत रहे हैं। ऐसे लोगों का वैक्सीनेशन पूर्ण कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब गांव अनुसार सूची तैयार की जा रही है। किस गांव में कितने लोगों ने दूसरी वैक्सीन नहीं लगवाई उसके घर पर अब स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंचेगी। इन लोगों को फोन भी किए जाएंगे तथा आशा वर्कर की ड्यूटी लगाई है कि वह उन्हें घर से टीकाकरण केंद्र तक लेकर आएंगी। कब कौन सी वैक्सीन की लगती है दूसरी डोज

-कोविशील्ड: पहली डोज लगने के बाद 84 से 112 दिन के भीतर दूसरी डोज लगवानी आवश्यक।

-कोवैक्सीन: पहली डोज लगने के बाद 28 से 42 दिन के भीतर दूसरी डोज लगवानी आवश्यक। इसमें कोई संदेह नहीं है कि कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगने के बाद ही वैक्सीनेशन पूरा होता है तथा सही तरीके से कोरोना से लड़ने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बनती है। जिन लोगों ने दूसरी डोज नहीं लगवाई है हम उनको फोन कर रहे हैं तथा आशा कार्यकर्ता उनके घर पर भी जाएगी। हमारे पास पर्याप्त वैक्सीन है तथा दूसरी डोज वालों को घर से सेंटर पर लाकर वैक्सीन लगाई जाएगी।

- अशोक कुमार, कोरोना नोडल अधिकारी

chat bot
आपका साथी