कालेज निर्माण के लिए जमीन नहीं हुई फाइनल

यह विडंबना ही है कि छह साल के दौरान प्रदेश के विभिन्न जिलों में राजकीय महाविद्यालयों के 49 नए भवनों का निर्माण हो चुका है लेकिन रेवाड़ी में आज तक जमीन ही फाइनल नहीं हो पा रही है। 28 मई 2015 को रेवाड़ी रैली के दौरान मुख्यमंत्री मनोहरलाल द्वारा रेवाड़ी में राजकीय ब्वायज कालेज खोलने की घोषणा की गई थी। वर्ष 2017 में इस कालेज की कला संकाय में कक्षाएं राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी के भवन में अस्थायी रूप से चल रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Aug 2021 04:53 PM (IST) Updated:Wed, 18 Aug 2021 04:53 PM (IST)
कालेज निर्माण के लिए जमीन नहीं हुई फाइनल
कालेज निर्माण के लिए जमीन नहीं हुई फाइनल

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : यह विडंबना ही है कि छह साल के दौरान प्रदेश के विभिन्न जिलों में राजकीय महाविद्यालयों के 49 नए भवनों का निर्माण हो चुका है लेकिन रेवाड़ी में आज तक जमीन ही फाइनल नहीं हो पा रही है। 28 मई 2015 को रेवाड़ी रैली के दौरान मुख्यमंत्री मनोहरलाल द्वारा रेवाड़ी में राजकीय ब्वायज कालेज खोलने की घोषणा की गई थी। वर्ष 2017 में इस कालेज की कला संकाय में कक्षाएं राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी के भवन में अस्थायी रूप से चल रही हैं। भवन के अभाव में इस कालेज में विज्ञान संकाय भी आरंभ नहीं किया जा सका है। मुख्यमंत्री की घोषणा को छह वर्ष से अधिक समय बीत चुका है। राज्य में इस घोषणा के बाद 49 नए कालेजों के भवनों का निर्माण हो चुका है परंतु आज तक इस कालेज के भवन का निर्माण कार्य आरंभ ही नहीं हो पाया है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के मुख्य प्रशासक द्वारा सेक्टर बीस में पांच एकड़ भूमि अलाट की हुई है। इसके बावजूद एचएसवीपी के कार्यकारी अभियंता एवं संपदा अधिकारी ने यह जमीन उच्चतर शिक्षा महानिदेशक के नाम स्थानांतरित नहीं की है। इस कारण इस कालेज के लिए बजट अलाट नहीं करने से भवन निर्माण नहीं हो रहा है। सेक्टर तीन में बन सकता है भवन दक्षिण हरियाणा विकास लोक मंच ने मुख्यमंत्री एवं एचएसवीपी के अध्यक्ष मनोहरलाल से 28 मई 2015 की घोषणा को अमलीजामा पहनाने की मांग की है। मुख्यमंत्री के नाम लिखे पत्र में मंच के संरक्षक प्रो. रणबीर सिंह का कहना है कि किसी कारणवश सेक्टर-20 में इस कालेज के लिए भूमि उपलब्ध नहीं है तो सेक्टर-तीन में शिक्षण संस्थान के लिए आरक्षित पांच एकड़ का भूखंड इस कालेज के भवन निर्माण के लिए उपयुक्त स्थान है। मंच के अध्यक्ष जगजीत सिंह, उपाध्यक्ष राजपाल यादव एडवोकेट, महासचिव अभय सिंह डहीनवाल आदि ने मुख्यमंत्री को एचएसवीपी के अध्यक्ष होने के नाते जनहित एवं क्षेत्रहित में विभाग के मुख्य प्रशासक को सेक्टर तीन की शिक्षण संस्थान के लिए आरक्षित पांच एकड़ भूखंड को राजकीय ब्वायज कालेज के भवन के लिए देने के आदेश देने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी