जिले में कोरोना संक्रमण के 109 नए मामले

जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बुधवार को 109 नए मामले सामने आए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 07:40 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 07:40 PM (IST)
जिले में कोरोना संक्रमण के 109 नए मामले
जिले में कोरोना संक्रमण के 109 नए मामले

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बुधवार को 109 नए कोरोना संक्रमण के मामले आए। इसके साथ ही जिले में अब तक 7,507 मामले आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 89,103 सैंपल लिए गए हैं। जिले में 6836 नागरिक कोविड संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं। अब तक 36 नागरिकों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। अब जिले में कोविड संक्रमण के 635 केस सक्रिय हैं। 80,892 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 704 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।

जिलेभर में 3 नागरिक क्वारंटाइन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड संक्रमण के कुल 635 एक्टिव केस में से 41 विभिन्न अस्पतालों में व तीन जिला कोविड केयर सेंटर में भर्ती हैं। जबकि 591 कोविड संक्रमित घर पर एकांतवास में हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को जिले से संबंधित 109 नए कोरोना संक्रमण के मामलों में से 64 रेवाड़ी शहर, 11 धारूहेड़ा, 5 बावल, 3-3 कोसली व गोकलगढ, 2 लूखी तथा एक-एक केस बलवाडी, भालखी, बोहका, ढोकिया, झाल, जैतड़वास, खोल, लूखी, मालपुरा, मोहनपुर, प्राणपुरा, जाटूसाना, जीवड़ा, चौकी नंबर-2, कंवाली, भाला, मामडिय़ा ठेठर, मसीत, जैनाबाद, धवाना, सुमाखेडा से संबंधित हैं। स्वस्थ हुए 42 नागरिक बुधवार को 42 कोरोना संक्रमित नागरिक स्वस्थ हुए। इनमें से 20 रेवाड़ी शहर, 9 धारूहेड़ा, 3-3 बावल व मोहदीनपुर 2-2 माजरा व गुरावड़ा तथा एक-एक केस खटावली, धारण व गोठड़ा से हैं।

जिलाधीश ने जिलेवासियों का कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों का पालन सुनिश्चित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाए रखें, मुंह को मास्क से ढककर रखें तथा अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें और बार-बार हाथ धोते रहें।

chat bot
आपका साथी