मेरे बांके बिहारी लाल तू इतना न करियो श्रृंगार, नजर तोहे लग जाएगी

मेरे बांके बिहारी लाल तू इतना न करियो श्रृंगार नजर तोहे लग जाएगी..अंगना पधारो श्री गणेश जी..और नमो-नमो हे शंकरा भोलेनाथ शंकरा आदि देव हे शंकरा के भजनों से माहौल हुआ भक्तिमय।

By Edited By: Publish:Tue, 21 May 2019 07:04 PM (IST) Updated:Wed, 22 May 2019 02:29 PM (IST)
मेरे बांके बिहारी लाल तू इतना न करियो श्रृंगार, नजर तोहे लग जाएगी
मेरे बांके बिहारी लाल तू इतना न करियो श्रृंगार, नजर तोहे लग जाएगी

जागरण संवाददाता, पानीपत : मेरे बांके बिहारी लाल तू इतना न करियो श्रृंगार नजर तोहे लग जाएगी..,अंगना पधारो श्री गणेश जी..और नमो-नमो हे शंकरा, भोलेनाथ शंकरा आदि देव हे शंकरा..सहित कई भजनों की प्रस्तुतियों से बच्चों ने वातावरण भक्तिमय बना दिया। दूधिया रोशनी में अलग-अलग टोलियों में 230 बच्चों ने नौ भजनों की प्रस्तुति दी। हर भजन पर ऑडिटोरियम की उपस्थिति भक्ति की गहराइयों में डूब गया।

एसडी विद्या मंदिर सेक्टर-11 में मौका रहा आराधना (भजन ज्योति) का। इसके साथ दो दिवसीय युवा सम्मेलन का उद्घाटन भी किया गया। इसमें सात स्कूलों के प्रतिभागियों ने अलग-अलग विषयों पर अपनी राय प्रकट की। मुख्य अतिथि डीसी सुमेधा कटारिया रहीं। स्कूल प्रबंधक समिति के चेयरमैन रघुनंदन स्वरूप गुप्ता, वाइस चेयरमैन निशांत गुप्ता, सचिव विवेक गुप्ता, ऑडिटर आकाश गर्ग और प्रिंसिपल सबिता चौधरी ने उनका स्वागत किया।

सकारात्मक सोच से तैयार किए जा सकते हैं अच्छे नागरिक
डीसी डीसी सुमेधा कटारिया ने कहा कि आज हर व्यक्ति काम के चलते तनाव में है। इस तरह के कार्यक्रम तनाव से मुक्ति दिलाते हैं। उन्होंने बच्चों की तन्मयता और गंभीरता को भी नमन किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों में संस्कारों को दर्शाते हैं। स्कूल में सकारात्मक सोच के साथ अच्छे नागरिक तैयार किए जा रहे हैं। स्कूल के सचिव विवेक गुप्ता ने रामायण का एक उदाहरण देते हुए मुख्यातिथि के व्यवहार की प्रशंसा की। कार्यक्रम की शुरुआत भजन से गणपति का शुभागमन, स्वागत व वंदन किया। इसके बाद आपकी कृपा से सब काम हो रहा है.. भजन की प्रस्तुति दी। शक्ति मां भवानी की वंदना में जय अंबे जय जगदंबे मां.., इसके बाद मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की कृपा पाने के लिए सभी भक्तों ने बड़ी ही मधुर वाणी से श्रीराम स्तुति की। संगीतमयी धारा के बीच गुरबाणी की प्रस्तुति में सबको भाव विभोर कर दिया। शिरडी वाले साईं बाबा आया है तेरे दर पे सवाली..भजन से बाबा के दरबार में अपनी अर्जी लगाई। चितचोर मधुसूदन भगवान को अपनी पुकार सुनाई। बजरंग बली की आराधना में हनुमान चालीसा का पाठ किया।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी