करनाल में बच्चों के झगड़े ने लिया खूनी रूप, पीट-पीट कर युवक की हत्या

करनाल में युवक की हत्‍या कर दी गई। बच्‍चों के झगड़े को लेकर विवाद शुरू हुआ। इसके बाद युवक को पीट पीटकर घायल कर दिया। उसने पीजीआई में दम तोड़ दिया।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 03:48 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 03:48 PM (IST)
करनाल में बच्चों के झगड़े ने लिया खूनी रूप, पीट-पीट कर युवक की हत्या
करनाल में बच्चों के झगड़े ने लिया खूनी रूप, पीट-पीट कर युवक की हत्या

पानीपत/करनाल, जेएनएन। करनाल के गांव टपराना में बच्चों के बीच हुआ झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि परिवार के ही एक युवक की जान ले ली। घटना पांच अगस्त को हुई, जिसमें घायल हुए युवक की पीजीआई में उपचार के दौरान बुधवार को मौत हो गई। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि गांव में पांच अगस्त को गुलाब सिंह व उसके चचेरे भाइयों के बच्चों के बीच खेलते-खेलते मामूली झगड़ा हो गया। आरोप है कि बच्चे रोते-रोते अपने घर पहुंचे तो वहां से उनके परिजन व कुछ अन्य लोग गुलाब सिंह के घर पहुंच गए और लठों आदि से हमला कर दिया। इसमें करीब 29 वर्षीय गुलाब सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि आरोपित फरार हो गए।

मृतक के रिश्तेदार नरेश कुमार ने बताया कि घायल हो सरकारी अस्पताल इंद्री ले जाने लगे तो बीच रास्ते में उन पर आरोपितों ने फिर हमला कर दिया और फरार हो गए। गुलाब सिंह को इंद्री से करनाल रेफर कर दिया, जहां से एक निजी अस्पताल में ले गए और वहां से भी तीन दिन पहले पीजीआई चंडीगढ़ भेज दिया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। शव करनाल के कल्पना चावला राजकीय कॉलेज के मोर्चरी हाउस लाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने यह स्वजनों को सौंप दिया।

तीन बच्चों के पिता

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक गुलाब सिंह के तीन बच्‍चे हैं। दो बेटियां है। वह मेहनत मजदूरी कर परिवार का गुजारा चला रहा था। उसके इलाज पर भी करीब चार लाख रुपये खर्च हो गए, जिससे परिवार पर दोहरी मार पड़ी है। मृतक के भाई नरेश कुमार ने आरोपितों के खिलाफ जल्द व कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

फिलहाल मामले की जांच की जा रही : बलजीत

सदर थाना एसएचाओ बलजीत सिंह का कहना है कि मामले की फिलहाल जांच की जा रही है। मृतक के स्वजनों की ओर से शिकायत दी गई है, जिसमें पांच अगस्त को मारपीट व अब गुलाब सिंह की मौत के बारे में जानकारी दी है। छह से सात आरोपित बताए जा रहे है, जिनके खिलाफ केस दर्ज कर जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी